न सुपर वुमन की चाहत मेरी,
न वंडर वुमन की कल्पना,
तेरी हँसी से मेरी बागें बहार
तेरे आँचल बिना मेरा जग सूना।
तेरी ऊँगलियों को पकड़,
राहें बड़ी काटी मैने,
जब कभी डर मैं थम गई,
तूने कहा, चल, मैं हूँ न।-
साँस लज्जित, आँस लज्जित,
है अटल विश्वास लज्जित।
आज इंसानियत के बाज़ारों में सभी अनायास लज्जित।
है तमाशा जो बनाया
एक अधूरी ज़िंदगी को
उसके चरणों में पड़ा वह
मिट्टी का इतिहास लज्जित।
साँस लज्जित, आँस लज्जित,
सत्य कि बुनियाद लज्जित।-
खो गया है धुंध में आकाश कोहरा है घना
सुर्य का तेजस नहीं अब लाशों की है आरती।
भूल कर हृदय का प्रथम एहसास जो हठ था किया
आज यह उस राह की प्रथम है उज्जवल भारती।-
है तमाशा बन चुका अब
सांस निकली आह में,
कौड़ीयों के दाम में है
जिंदगी आज बिक चली।-
Cry the river you want to cry,
But please get up and swing
Through the evil forest and the swampy lakes,
That lie in between.
And your life won't end until you give up,
Until you lose your faith.
And the dark dark night makes the world shudder,
But carries stars in its space.
-
Thousands of years pass without a fail,
And a hundred of weeks dissolve,
Scores of days disintigrate,
But not a moment can pass without your thought.
-
Someday dear, I'll hold your hand,
And the whole world would stop,
The years apart won't matter, and the pain,
Would slide away like a teardrop.
-
It's like I am living
Holding on, to the bare thread
Of a memory,
Never knowing
If it is strong enough
To sustain the weight
Of my reality.-
जी उठी, स्वछंद ही,
किलकारी से संग्राम वो,
लो आज करती हूँ नमन,
इस वेदना की अाग को।-
प्यार मे सब कुछ दे देने वालों,
कभी इतना तो सोचा होता कि,
किस जुबॉ से जवाब दोगे जब
वो पूझेगें, आखिर दिया ही क्या है।-