Snehal Chitnis   (@suchi_words)
6 Followers · 3 Following

Joined 11 March 2019


Joined 11 March 2019
13 FEB AT 23:05

रात्र ती उनाड होती अन् चांदणी घायाळ होती
सोबतीस माझ्या उरी त्या चंद्राची प्रतिमा होती
काळोख ही उजळून आला ती सुरेख अशी रचना होती
आकाशी त्या काय बघावे, जव शेजारी चंद्रमा होती.

-


16 JUL 2023 AT 18:37

खेळण्यात दंग होते, तुज खेळताना पाहिले मी
हरण्यात आनंद कसला, ते आज अनुभवले मी...

नभ दाटून येता येता, शहारे आले अंगावरी
भान हरवून बसले, तुज भिजताना पाहूनी...

ओले कसे हे अबोल डोळे, तव दूर जाता पाहिले मी
ऊन सावलीचे खेळ, नकोसे झाले माझ्या मनी...

कोवळे से ऊन आले सावरत त्या ओल्या सरी
बोलके झाले हे डोळे, पुन्हा तुज खेळताना पाहुनी...!

-


16 APR 2023 AT 12:25

चंद लम्हों में हुई थी दोस्ती जो
चंद लम्हों में ही बिखर गई

वोह ईश्क करता था
मैं दोस्ती निभाती रही।



-


16 APR 2023 AT 12:24

चंद लम्हों में हुई थी दोस्ती जो
चंद लम्हों में ही बिखर गई

वोह ईश्क करता था
मैं दोस्ती निभाती रही।

-


1 AUG 2021 AT 7:51

मेरे आँसुओं को हँसी में बदलने कि ताकत रखते हैं...
दोस्त है मेरे....
मुझे, मुझसे बेहतर जानते है।

-


21 JUN 2021 AT 9:47

वो दोस्ती मेरी खुशनसीबी थी

गलत ना थी मैं, मजबूर थी।

वो खुश रहे, यही आरज़ू थी

इसी एक वजह से मैं बुरी बनी थी।

-


17 APR 2021 AT 11:33

मंजिल ढुंढने चले थे
सफर ने बहुत कुछ सिखाया...
अपना समझके साथ थे जिनके
उन्होंने मुँह मोड लिया...
अच्छे बुरे सब सबक सिखे
दुनिया के अलग रंग देखे...
रंगों की तलाश मे निकले थे
ज़िंदगी को बेरंग बनते देखे।

-


11 MAY 2020 AT 18:28

उन्होने पुछा,
उसमे ऐसी क्या खास बात हैं ?
.
.
मैने मुस्कुराकर कहा..
वह सिर्फ़ मेरा हैं ।

-


23 APR 2020 AT 21:52

लोग यहाँ गर्मी से मर रहे हैं ,
और एक हम हैं जो इस गर्मी मे भी...

गरम चाय के लिये मर रहे हैं ।

-


19 APR 2020 AT 22:55

बहुत प्यार से जवाब दिया हमने...
.
.
.
वह सवाल ही भुल गए ।

-


Fetching Snehal Chitnis Quotes