कुछ मजाक मजाक नहीं होते
वो तो अनकहे, अनसुने सच होते है|-
देखा तो उसने उस रोज भी था मुझे
देखा तो उसने आज भी है मुझे,
पर आज में वो बात नही
जो बात थी उस रोज में|-
आजकल कुछ दिल बहोत खामोशी से टुटते है
लेकिन इन टुकडों की खामोशी में भी बहोत शोर होता है |-
तुझसे जिंन्दगी भर का नाता जुडे ना जुडे
हम तो तेरी यादों से गुजारा कर लेंगे
तु मुकद्दर मे हो या ना हो
तुझे चाहना ना छोडेंगे|-
अगर किसी की ज़िन्दगी मे
आपकी जगह कोई और ले सकता है
तो यकिनन उसके लिये
आपका होना या ना होना बराबर है|-
बस अब बहोत जोर कि बारिश का इंतजार है
अंदर समेटा हुआ सारा दर्द शोर कर रहा है
आंसू बनकर बाहर निकलना चाहता है
कोई देख ना ले इसलिये बारिश का होना जरूरी है|-
हमेशा सामनेवाले से उतनी ही बात करना
जितनी सामनेवाला आप से करना चाहता हो
भले ही सामनेवाला तुम्हारे लिये अहम क्यों ना हो
भले ही उसे अपने पलपल की खबर क्यों ना देना चाहो
फिर भी उससे एक हद तक ही बात करना वरना
अपनी अहमियत और सम्मान दोनों खो बेठोगे|-
Rishte kabhi bhi kamjor nahi hote
Kamjor to log hote hai jo nibha nhi pate.-
मोह संपला कि, हातातून निसटून जायची भीती ही संपते.
मग तो पैसा असो,
एखादी वस्तू असो,
प्रेम असो,
माणूस असो
वा हे जीवन असो.-