जिंदगी में जो भी हुआ है, और जो भी होगा उसके पीछे कोई न कोई गहरी बजह होती है,,
* मिलने की भी कोई बजह होगी और बिछड़ने के पीछे भी कोई बजह होगी,।।
जो बिछड़ कर मिल गए फिर से तो समझ लो उसमे खुदा की ही रजा होगी।।-
वो मुकाम जरूर हँसिल् करना है।
जिस मुकाम पर पहुँचने के लिए मेरे अपनों ने मेरे लिए सपने संजोये हैं।।
-
❤औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता❤
*छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता।
क्योंकि औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता।।
*देखो देखो सुबह हो गई, सरपट सरपट भाग रही।
सब तेरा ही है पगली, यही सोच कर नाच रही।।
*फिर भी कोई चूक हुई तो सुनती काम नहीं आता।
क्यों कि औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता।।
*एक अकेली औरत यहाँ पर जाने क्या क्या काम करे।
उसका कुछ भुगतान करो तो शायद तुमको पता चले।।
*घर की स्त्री को साहब कोई व्यापार नहीं आता।
क्यों कि औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता।।
*सोती है वो आखिर में और सबसे पहले जागती है।
होती है वो पीड़ा में फिर भी देखो हँसती है।।
*सबको खिला पिला कर भोजन बाद में वो खाती है।
कभी थक कर औरत बेचारी भूंखी ही सो जाती है।।
*घर के रिश्तों की डोर वो संबल कर रखती, सारे रिश्तों को वो जोड़े रखती,तभी तो घर की लक्ष्मी कहलाती है।।
* अपने दर्द को कभी औरत को कहना ना आता, हँस हँस कर सब सह जाती है,, ❤औरत के हिस्से में कभी किसी का प्यार ना आता।
❤क्यों कि औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता।।
-
अब तो तुम मेरे सपनों से भी दूर हो गए।।
देखते रहे तुमको खुद से दूर जाते देख हम खुदको समझते रह गए।।
सह गए तुमसे जुदाई का गम क्यों की तुम्हारे लबो पर मुस्कान देख कर हम अपने अंशु छुपा कर रह गए।।-
You have a perfect person.।
Life become happy 😊& essy with him.। ❤-
लिखने जा रही हूँ मोहब्बत पर कुछ दर्द भरी लेखनी।
क्यों न इसी बात पर तालियाँ हो जाएं।।👏👏👏
मोहब्बत कभी भी न किसी की उछाली जाए । ।
इसे तराश कर एक सूरत में ढाली जाए।।
दरमियाँ दूरियाँ कितनी भी हो जाएं चाहे।।
रिश्तों में समझौते की आदत भी डाली जाए।।
इन निगाहों में बसी आज भी सूरत उनकी। ।
जुस्तजू कोई भी न फिर से कोई खाली जाए,।।
कर के अकेला वो चले गए हमे , वो दूर कहीं।।
दिल की हालत न अब हमसे संभाली जाए।।
खुश हैं वो आज किसी और की बाहों में सोकर तो क्यों न आज उनसे हमेशा के लिए दूर होकर उनसे दूरी बना ली जाए।।
जो भी करना आज ही खतम कर ए दिल क्यों ये बात
कल पर टाली जाए।।
जा ले लिया तुझसे दूर जाने का फ़ैशला इस दिल ने क्यों न इसी बात पर तालियाँ हों जाएं।।👏👏👏-
जिसके साथ होकर वो भी महक उठता है जिसने खुशबू की आस ही छोड़ दी हो,।।
-
हमारे सपनों के प्रति,,हमें अपने सपनों को पूरा करना ही होगा,,हमें खुद से लड़कर रात मैं जागकर अपना सपना पूरा करना ही होगा,,।। तोड़ कर सारी बंदिसो को हमें खुद के लिए कुछ करना होगा,,।
-
इक दिन ऐसा आयेगा की मैं उसे नजर ही न आऊंगी,, इस कदर भुला दूंगी मैं उसको की सामने से गुजरेगा,, और मैं पहचान ना पाऊँगी,।।
-
मुझे, चेहरे पर चेहरा नहीं रखना मुझे,
जैसी हूँ वैसी ही नज़र आती हूँ मैं, क्यों कि बनावटी दुनिया से जरा दूर नज़र आती हूं,,
अपने दिल की बात सुनके जिंदगी में मात खाती हूँ मैं,।।।।
-