यादें हमेशा रहेंगी,
पर शख्स नहीं।
क्या पता...
हम आज है, तो कल नहीं...!
-
हर सक्स यह जानता है।
हयात की अहमियत को
ज्यादा नहीं, थोड़ा तो पहचानता है।
आप भी जानते हो
खुशियों के साथ जीना है हर वो पल
जो अपनी जिंदगी के बचे है।
फिर भी क्यों हम?
दुखों के समंदर में डूबे पड़े है।
आपके मन में यह ख्याल नहीं आता क्या?
कि हम कूल बने रहे,
जिंदगी में हंसी मजाक हमेशा चलते रहे।
चलो आज से ही
दुखों का पिटारा कहीं फेंक देते है।
अब नई सुबह है
इसको तो खुशियों के साथ जी लेते है।
# $®-
आँसू नहीं पसीना बहा,
मेहनत से भाग्य बदलता है।
यह उतना ही सच है,
जैसे हर रोज सूरज निकलता है।-
# Lots of star in the sky.
🌠✨💫🌟⭐
"I love you" कह दे न मेरे भाई..!!! 💖💕😊😇-
जिसका चेहरा मुस्कुराहट से भरा रहता,
अब उसमें उदासी छाई थी।
उसकी फिक्र है मुझे,
क्योंकि पहले की तरह हसीं नहीं
बल्कि मायूसी उसमें समाई थी।।-
हाँ, यह सच है,
कि मेरी मम्मी मेरे साथ यानी
हर जन्नत है मेरे पास।
लेकिन, मुझको भी पहाड़ों में जाना है।
उन वादियों में,
अपने दोस्तों के साथ खूबसूरत पल बिताना है।-
गुस्सा आता है मुझे,
मैं मानती हूं।
मेरी मम्मी पापा को कुछ कहा ना...
तो, मैं जान लेना भी जानती हूं..!
-
अजीब सी जिंदगी हो गई,
हर कोई अपने मुताबिक चलाता है।
कोई खिलौना हूँ क्या?
जो मेरी चाबी ले के,
मुझे ही चलाता है..।-
मैं अकेली रह सकती हूं।
मुझे आपकी जरूरत नहीं।
किसी से डरती नहीं और कोई डरा दे,
ऐसी किसी में हिम्मत नहीं....-