Every journey has an end.
From starting,to a new trend.-
👉T∀NU.❤️
👉{∀ 𝕮𝖗𝖊𝖆𝖙𝖎𝖛𝖊 𝖘𝖔𝖚𝖑✌️}
👉{∀ 𝕻𝖔𝖊𝖙𝖎... read more
औरों मे खुद को खो के मैं को पाना,
बहुत बड़ा काम हैं जीना इसी का नाम !!
...............❤️-
Every beginning has end,
Every end has a beginning.
Life is like a QUESTION,
Solve it like reasoning.
Every start has a end,
Every end has a start.
Neither good nor bad,
JUST be smart.
Every front has a back,
Every back has a front,
Its life DUDE,
Somtime soft sometime blunt.
Every left has a right.
Every right has a left,
Sometimes you go up,
Somtime away from the depth.
Every down has a up,
Every up has a down.
Mind your business,
And wear your own crown.-
बखूबी आता है मुझे !!
कमियों को अच्छाई से ढँकना,
और झूठ को सच्चाई से ढँकना।
!! फ़क़त !!
इस दुनिया मे सबसे मुश्किल काम हैं,
खुद को खुश रखना।-
नजर ने नज़र को इस नज़र से देखा।
की उस नज़ारे के आगे कुछ नज़र नही आया।
नज़र ना लगे उस नज़ारे को किसी की।
इस दुनिया में कोई नज़र इस कदर नही आया।-
तकल्लुफ क्यू लेते हो !!
थोड़ा रास्ते से फ़िसल भी लिया करो।
कागज-कलम और जिम्मेदारियां,
ही सबकुछ नही।
कभी-कभी ज़िंदगी को जियो,
सबकुछ भुला के बहल भी लिए करो।-
समंदर है आँखों मे तो,
बह जाने दीजिए,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी हो,
तो रह जाने दीजिए।
ये ज़िन्दगी कुछ कहती है,
तो कह जाने दीजिए।
उतार चढ़ाव के तो रास्ते है,
इस सफर के।
कभी ऊपर उठिये तो,
कभी ढह जाने दीजिए।
जब भी भारी हो मन !!
तो हिम्मत करिये और,
सबकुछ सह जाने दीजिए।-
When we go left,
There's nothing left.
To put ourself !!
Away from the depth.
When we go right,
There's nothing right.
Simply can say !!
We have to fight for our right.-