why do you always have to leave?
can't you just stay with me?
don't I just always come back to you
so why can't I go?
okay so what if
one day when you'll come back
there will be no one to come back to
what if
I choose to leave?
-
the points are not the point
the point is the poetry
them: your profile picture is so pretty ✨
her: kya faayda. . .jiske liye lgaaya hai wo nahi dekhta
them: . . . .-
In English we say
I still love you
But in Hindi we say
मुझे प्छातावा नहीं उन पलों का,
जो गुज़रे तेरे साथ हैं।
तेरा एहसास, तेरी मुस्कुराहट का,
जो आज भी मुझे खास है।-
कवि ने कविता लिखी,
कविता अपनी प्रियसी को सुनाने के लिए।
प्रियसी जो नही है कवि के करीब ,
महफिलों में सुनाई उस तक पहुंचाने के लिए।।
लोगों ने कविता सुनी,
खूब वाह–वाही लुटाई ;
कवि का दिल फिर भी उदास है,
उस एक किलकारी के लिए।
वो किलकारी कवि ने कभी न सुनी।।
कवि ने फिर से कविता दोहराई,
कविता अपनी प्रेमिका को सुनाने के लिए;
फिर भी कवि तक वो किलकारी नही आई,
कविता इस बार भी प्रेमिका तक पहुंच नही पाई।।
-
मेरी चिंता क्यूं करते हो, क्या तुम्हे मालूम नही?
अंधेरा मुझे भाता है, मुझे रातों से कोई डर नहीं।
क्यों इतना सोचते हो, मुझसे इतना डरते हो?
बांध कर तुम्हे रखूं मेरे पास वो पिंजरा नहीं।
दो कदम आगे नहीं बढ़ते चार कदम पीछे हट जाते हो,
तुम्हे मेरी आदत लग जाए कहीं इसका डर तो नहीं?
चांद तो सबका है मगर किसी का नहीं,
तुम भी किसी के होगे तो क्या तुम मेरे नहीं?
मुस्कान तो तुम्हारी प्यारी है मगर मुझे देख मुस्कुराते नहीं,
ऐसा क्यों करते हो बोलो, क्या मैं तुम्हारी खुशी नहीं?
-
But could youth last
and love still breed
had joys no date
nor age no need
then these delights
my mind might move
to live with thee
and be thy love
-
We laugh at our miseries
cause sometimes
we can't afford to cry about them-
हम अगर आपके दिल में
अपना घर बना लें तो?
आपकी मुस्कान को
अपनी खुशी बना ले तो?
एक कविता लिखे जो जुड़ी हो मोहब्बत से
उस कविता में आपका नाम छुपा दें तो?
-