मेरी नीव की मज़बूती पर खड़ा
वो प्रशन जो मुझे पूछता है ,
मेरी सोच की दीवार
जो एक छत्त की पनाह खोजता है |
भीतर मन की गहराई
आलोचनाओ का सागर गहरा,
व्यथा डूबी आस की ओर
मन का मंजर वहीं ठहरा |
मेरे ये अथक प्रयास
मेरे क्षमताओ की सूची का व्याज है,
मैने आज भी वही कलम पकड़ी है
जिसे अपने ज्ञान पर नाज़ है |
जीवन सरल नहीं होती
कोई आत्मा ऐसी नहीं
जो कभी नहीं रोती
आती है मुश्किल
हर रोज़
हर क्ष्न एकसमान नहीं होती
सागर की परिकल्पना मात्र से
संघर्षो की नाव पार नहीं होती ||
उथा लो ये शास्त्र
उससे पहले प्रहार हो ,
वक्त की लालसा छोड़ दो पार्थ
क्या पता वक्त को तुम्हारा इंतज़ार हो |-
उसने
की सारी गलती तुम्हारी है
मैं तो अपने जगह ठीक ही हूँ
ये जो मेरी फिक्र है ये तुम्हारी बीमारी है
कहना उसने बस इतनी की बात ग़ालिब
मजबूर हो जाओगे
संभल जाओ अब भी
वक़्त की नजर लग गयी तो चकना चूर हो जाओगे-
काफी खोया है
कुछ पाना तो होगा
बात आज भी नाजुक है
बताना तो होगा
मत कर गिले सिकवे इस सफर से
ये वक्त का तोहफा है
आजमाना तो होगा।
अंधेरा है कोई राह नही
तू तैयार रह चलना तो होगा
किसी लौह के सहारे ही
मगर जलना तो होगा।
बहुत बिगर लिए
संभलना तो होगा
उस पार या इस पार
बदलना तो होगा।
-
वक़्त गुलज़ार है
यु तो मजे में ही है हमें
एक कामयाबी की ख्वाहिश थी
अब नाम कमाने का इंतज़ार है-
I know I know I was right,For whom to whom to fight.
I know I know ,The time is going
And still I m doing and doing.
I see I feel the birds I feel the pain of curled
How to see their beauty ,Out who see their fame
Lame light lame light lame
I still I still watching my phone
Oh shit o shit the time is gone and gone
But now but now I feel feel I reel I ceal I deal
Moments are not so big ,Not so vast as your house
See those tom and jerry ,Could they look like cat and mouse
I mean I mean ,I want a clean
Many are few ,Every inch of my skin
So make a start ,The time is waiting
Oh no oh no, See look whom you dating
See plz yourself,You have a good heart
Be a good man ,Don't hurt don't flirt
Don't apart those moments ,The moment you scare
Life is a big shit ,Don't play truth and dare.
-
आपका बहुत एहसान है
आपके ज्ञान की परछाई से
अज्ञान सा समशान भी
शिक्षा का मकान है
कुछ alfa कुछ beta
कभी दुलरा कभी पीटा
कुछ वक्त साथ छोड़ देते है
कोई अपने मुँह मोड़ लेते है
एक गुरु ही वो है जो
ज्ञान का प्रकाश देकर
हर negatively को निचोड़ लेते है
अपने बनाया है हमको
हर नींव को मजबूत बनाया है
हर चीज़ को सही तरह fit करके
अच्छा इंसान सा सजाया है
अब ये ज़िम्मेदारी है हमारी
उस मकान को मकाम तक पहुँचना है
वो गुरु जिन्होंने पहचाना था हमें
दुनिया भी जाने ऐसी पहचान बनाना है
-
रोशिनी की चाह भी नहीं रही है
सुकून इसी में मिलता है
दिल के लिए अब यही सही है
सारे पन्ने छान डाले मैंने
पर तुम साथ दिखो
ऎसा कोई पन्ना नहीं है-
आग है तू
ये जो लोग अलापते है न दिन भर
उस सुर का राग है तू
की कुछ भी आसान नहीं होता
बिना मकाम जोरें मकान नही होता
कभी न भुझे वो चिराग है तू
आग है तू-