Sneha Dhanodkar   (स्नेहा धनोदकर)
221 Followers · 79 Following

read more
Joined 14 April 2020


read more
Joined 14 April 2020
3 HOURS AGO

कभी हमारी बात ना भी हों तो
तुम समझ लेना मैं इंतज़ार करूंगी
औरों की तरह नहीं हूँ मैं याद रखना
कुछ भी हो ताउम्र तुमसे प्यार करूंगी

-


13 HOURS AGO

छोड़ दिया है अब जिंदगी
को बिखरने के लिये
अब संभालने की सारी
हदे पार हों गयी है

-


YESTERDAY AT 9:58

किसी दिन हम करेंगे
दुनियां का बंटवारा
तुम आओगे हिस्से हमारे
बाकी सबकुछ होगा तुम्हारा

-


YESTERDAY AT 9:50

जो हमारे बिना खुश रहते है
हम उन्हें खुश ही रहने देते है

-


8 AUG AT 18:59

ख़ामोशी को गले लगाने
की ख्वाहिश होने लगी है
देख तेरे इश्क़ का क्या
असर हुआ है मुझ पर

-


8 AUG AT 9:42

सबके लिये सब करने
के बाद भी आप कभी
भी किसी के लिये
प्राथमिकता मे नहीं हो

-


8 AUG AT 9:21

हमें तो तुम्हारे यार की
खूबसूरती भी पसंद है
जब जब तुम उसे देखोगे
बाखुदा याद हमें करोगे

-


8 AUG AT 9:16

ये तो मालूम है मुझे की वो नहीं होगा हासिल
उसे भी तो है खबर की मुझे उससे इश्क़ हुआ है

-


7 AUG AT 21:45

चाहत की
कहानियाँ है
तो कई किस्से
सुनाएगी
जब प्रेम कान्हा
से हो
तो रुक्मणि भी
हिस्से आएगी

-


7 AUG AT 20:37

चंचल सा मेरा मन कही शांत ना हो जाये
एक तेरे ना होने से सब एकांत ना हो जाये

-


Fetching Sneha Dhanodkar Quotes