कभी हमारी बात ना भी हों तो
तुम समझ लेना मैं इंतज़ार करूंगी
औरों की तरह नहीं हूँ मैं याद रखना
कुछ भी हो ताउम्र तुमसे प्यार करूंगी-
Sneha Dhanodkar
(स्नेहा धनोदकर)
221 Followers · 79 Following
खूबी इतनी तो नहीं हममें की दिल मे घर कर जायेंगे..
पर भुलाना आसान ना होगा ऐसा कुछ कर जायेंग... read more
पर भुलाना आसान ना होगा ऐसा कुछ कर जायेंग... read more
Joined 14 April 2020
3 HOURS AGO
13 HOURS AGO
छोड़ दिया है अब जिंदगी
को बिखरने के लिये
अब संभालने की सारी
हदे पार हों गयी है-
YESTERDAY AT 9:58
किसी दिन हम करेंगे
दुनियां का बंटवारा
तुम आओगे हिस्से हमारे
बाकी सबकुछ होगा तुम्हारा-
8 AUG AT 18:59
ख़ामोशी को गले लगाने
की ख्वाहिश होने लगी है
देख तेरे इश्क़ का क्या
असर हुआ है मुझ पर-
8 AUG AT 9:42
सबके लिये सब करने
के बाद भी आप कभी
भी किसी के लिये
प्राथमिकता मे नहीं हो-
8 AUG AT 9:21
हमें तो तुम्हारे यार की
खूबसूरती भी पसंद है
जब जब तुम उसे देखोगे
बाखुदा याद हमें करोगे-
8 AUG AT 9:16
ये तो मालूम है मुझे की वो नहीं होगा हासिल
उसे भी तो है खबर की मुझे उससे इश्क़ हुआ है-
7 AUG AT 21:45
चाहत की
कहानियाँ है
तो कई किस्से
सुनाएगी
जब प्रेम कान्हा
से हो
तो रुक्मणि भी
हिस्से आएगी
-
7 AUG AT 20:37
चंचल सा मेरा मन कही शांत ना हो जाये
एक तेरे ना होने से सब एकांत ना हो जाये-