Sneha   (Sneha ki khwab✍️)
561 Followers · 204 Following

🎂birthday --12 may...

Jio aur jine do😍👍
💯❤️🍁🍀💮🏵️🌻🌼🌀🌨️🌦️
Joined 6 September 2019


🎂birthday --12 may...

Jio aur jine do😍👍
💯❤️🍁🍀💮🏵️🌻🌼🌀🌨️🌦️
Joined 6 September 2019
14 OCT 2022 AT 17:49

शाम की अल्फाजों में उतारूं
या दिल को कागज में करूं रूबरू ....

-


9 OCT 2022 AT 15:33

सोचती हूं की भाग पाऊंगी तुमसे ,
तुम्हारी यादों से,बातों से,वो ख्वाब की मुलाकातों से,
पर ये क्या ?
हर कदम पे टोक रहे हो !
कभी कांटा बन के चुभ रहे हो,
कभी अंजना एहसास दिला रहे हो,

बहत हो गया ए बेदर्दी मुझे छोड़ दो
जब रास्ता मुड़ ही लिया है तो मुझे भी मोड़ने दो ।

-


9 OCT 2022 AT 15:23

अपनी नाकामयाबी के जश्न मनाते है अक्सर ,
कभी तुझपर गुस्सा तो कभी प्यार लूटा कर ।

-


8 OCT 2022 AT 13:36

सुना है ,
आजकल तरस रहे हो,
जाने हमारी दुआ या किसी की
बद दुआ में, असर हो रहे हो ,

बताना जरा हाल अपना ,
जैसे हम तड़पे
क्या अब तुम भी वैसे
तड़प रहे हो?

-


7 OCT 2022 AT 10:58

आओ कुछ करें,
कुछ तुम करो ,कुछ हम करें,
वो बातों ही बातों में को जाना,
फिर चुपके से मेरे लटों को सुलझाना ,
बस इतनी सी ही तो ख्वाइश है,
में तेरी और तू मेरा है ।

-


7 OCT 2022 AT 10:54

तोड़ दिया तुमने
में बिखर गई ,

रास्ते मोड़ा तुमने ,
जब समेटने की बारी आई ।

-


14 JUN 2022 AT 19:24

ये इश्क होता क्या है ?
कभी हवाओं के साथ बह जाना है ,
तो कभी घटाओं संग मिल जाना है ,
चाहे हम कुछ भी लिख दे ,
पर दिल में हमेशा एक ही सवाल होता है ,
ये इश्क होता क्यों है ?

-


12 JUN 2022 AT 18:32

उस गली में दिल लगाने को ,
फिर मेहबूब से दिल तुड़वाने को ,
ना कर फिर वो खता ए दिल ,
अब नहीं मुझमें और हिम्मत,
तेरे यार पे दिल हारने को ।

-


10 JUN 2022 AT 11:54

उसके नाम से अपना नाम
मत रखा करो दुनिया वालों,
कानों में गूंजती है तो ,
सब छोड़ गली में
पागल सी भागने लगती हूं ।

-


1 JUN 2022 AT 16:33

भले जुड जाए
पहले से भी बेहतर कोई ,
पर ये टूटे दिल
दुबारा न जुड पाएगा ।

-


Fetching Sneha Quotes