ज़िंदगी खूबसूरत हो जाया करती है.💕
जब समझाने की जगह
समझने वाला मिल जाए 🤵❤-
ज़िंदगी कम हो गयी
हर अपने की खुशी
के लिए अपनी ही
आंखें नम हो गयी
☺☺-
दिल में चाहत हो तो
वक़्त निकाला जा सकता है
मगर जब दिल ही भर जाए
तो कहाँ से निकाला जाए ❤☺❤-
ओ दीदी दिल काहे दुश्मन
एक ही तो चीज है हमार
पास जो बहुत ही प्यारी है
ओनू वी तुम दुश्मन बनाएं
दे रही हो ऐसे कैसे चलेगा दीदी
दुश्मन होय तुम्हार 😏😏😏
हमार दिल तो बहुत ही प्यारा है
एक दम क्यूट क्यूट सा 🙈🙈
-
ek ladkii ko Sehjaadi👸(Ranii)
bnakar rakhne ka hunar
sirf uske andar hii hota h
jo....🙈apnii maa🤱ka
sehjaada hota h...🤴💕-
कुछ दोस्त इतने
अनमोल होते हैं
बात रोज उनसे
भले ही ना हो
पर दिल के
करीब होते हैं..😍-
अध्यापक सिर्फ वो नहीं होते
जो हमें पढ़ाते हैं बल्कि
अध्यापक वो भी होते हैं जो
हर कदम पर हमें कुछ ना कुछ
सिखाते हैं-
जैसे कान्हा अधूरे बिन राधा के ❤
राधा अधूरी बिन कान्हा के लिए❤
वैसे ही मैं अधूरी बिन तुम्हारे..
और तुम..............?............❤-
Khaabo se jyada aansuon se
dosti kar baithe.....jeene kii
khwahish m lamha lamha
mar baithe........😊😊😊😊-