मुझे इतना बर्बाद करके तुम आबाद कैसे हो सकते हो,
मुझे यादों का गुलाम बना के तुम आज़ाद कैसे हो सकते हो।।-
Sndp Joshi
(टूटे - अल्फ़ाज़)
9 Followers · 6 Following
🙂🙂🙂
Joined 20 April 2019
28 AUG 2019 AT 7:13
4 AUG 2019 AT 9:47
खुशी के वक़्त दूर सही,पर मुस्किल के वक़्त साथ होते है,
कुछ भी कहो यार दोस्त आखिर दोस्त होते है-
15 JUL 2019 AT 8:22
जो भी मेरे हारने का इंतजार कर रहे है,
उनके मुंह पे जूता रख के जीत की तरफ बढूंगा मै।।-
11 JUL 2019 AT 8:07
सितारों को बड़ा नाज़ है अपनी उचाइयों पर,
एक दिन कंधे पे ना सजा लू इनको तो कहना।।-
10 JUL 2019 AT 6:41
लोगो का किरदार कब तक शद्दत से निभाऊं,
क्यों ना अब अपने किरदार को ईमानदारी से दिखाऊं,
भरोसे जीतने और अच्छे बनने की ज़िद छोङू,
और एक सबके लिए बहुत बुरा बन जाऊं।।-
7 JUL 2019 AT 8:48
मेरे प्यार और मजबूरियों का सबने मिलके खूब मजाक बनाया है मुझे बिना मतलब के रुलाया है,
एक दिन ज़िन्दगी उन सबका मजाक बनेगी और उनको उनकी औकात याद दिलाएगी।।-
5 JUL 2019 AT 9:53
तुम मेरे दर्द का केवल अनुमान लगा सकते हो,
अगर थोड़ा सा भी महसूस हो गया ज़िन्दगी भर आंख से अंशु नहीं जायेंगे-