Smrty Subhu   (Feelbythought20..)
29 Followers · 3 Following

Life is Just a Journey.!!!
(mechanical student )
Joined 16 September 2018


Life is Just a Journey.!!!
(mechanical student )
Joined 16 September 2018
25 JUN 2021 AT 20:54

मेरे दुख का तुम अंदाजा भी नहीं लगा सकते, मुझे मोहब्बत है और मैं बेरोजगार भी हूँ....

-


25 JUN 2021 AT 20:50

मैं लड़का हूँ छोटे से गांव का, तुम बड़े शहर की क्वीन प्रिय, तुम सुनती गाने शकिरा के, मैं शिव तांडव में लीन प्रिय❣❣

-


25 JUN 2021 AT 20:46

तुम बबिता सी खूबसूरत हो, मैं विचित्र सा जेठालाल प्रिय,
तुम खुशहाल ज़िन्दगी जीती हो, मैं करता रहता बवाल प्रिय....💙💙💚💚

-


25 JUN 2021 AT 20:39

इश्क़ के नाम पे जिस्मों से तौली जाती है,
प्रेम में डूबी लड़कियां फिर सबकुछ हार जाती है..।।❣❣

-


25 JUN 2021 AT 20:36

मैं सीधा-साधा पवित्र पीपल सा,
तुम उसपर लटकी चुड़ैल प्रिय...❣❣

-


25 JUN 2021 AT 20:29

तुम अफ़सर की बेटी हो,मैं हवलदार हूँ चौकी का,

तुम शाही पनीर हो होटल की,मैं रायता लौकी का..❣❣

-


9 JUN 2021 AT 10:08

गिरा दूंगा हर वो दीवार जो तेरे मेरे बीच में आएगी,

"मेरी जान" मेरा एक दोस्त JCB चलाता है..!!

-


6 JUN 2021 AT 9:40

हम जिनके अफ़साने पढ़कर कर रो देते है

हाय! उन किरदारों पर क्या गुज़री होगी..!!

-


6 JUN 2021 AT 9:35




किसी से दिल लगाने से बेहतर है,

कोरोना की वैक्सीन लगवालो..!!!

-


6 JUN 2021 AT 9:25

सरकारी दफ़्तर जैसे तेवर है "साहिबा के"

प्यार मांगता हूं तो कहती है कल आना...!!

-


Fetching Smrty Subhu Quotes