शिकायतें तो बहुत की हैं आपने,
कभी मोहब्बतें-ए-इज़हार भी तो करके देखो।— % &-
Smriti Verma
828 Followers · 909 Following
My BeStFrNd = My HeArT♥️
Engineer😅
Engineer😅
Joined 25 January 2021
29 JAN 2022 AT 1:26
11 DEC 2021 AT 4:10
डोर कच्ची हो रही हैं, हमारे रिश्ते की।
चाहे तो हम इसे संभाल ले, या यूंही बिखरने दे।।-
6 NOV 2021 AT 0:33
शिकायतें तो हर किसी से होती हैं,
पर हर कोई उन्हें दूर नहीं कर सकता हैं।-
3 NOV 2021 AT 10:28
हमारी मासूमियत कही खो सी जाती हैं,
और हम इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी में खुद को ही भुल जाते हैं।-
19 OCT 2021 AT 19:17
उपरवाले ने भी क्या गजब खेल रचाया हैं,
आग से पानी को इश्क़ करवाया हैं।-
12 OCT 2021 AT 16:39
जचती हैं तू इन छोटे बालों में भी,
मुस्कुराहट भी हैं तेरी घायल कर देने वाली।
क्या कहूं मैं अब ,जो हो गया हैं निशब्द देख
तेरी इन शरारती आंखों को।।-
12 OCT 2021 AT 16:22
मैं आज अपनी ज़िम्मेदारी से मुक्त हो गया ,
मैंने अपनी बेटी को किसी और के हाथ में सौप दिया।-
12 OCT 2021 AT 16:17
कुछ बात तो हैं तेरे इस शहर में,
जो भी आता हैं उसे दीवाना बना ही देती हैं।-
7 OCT 2021 AT 23:41
तेरे होने का एक एहसास ही काफ़ी हैं ,
मुझे तुझसे क़रीब रखने के लिए।
-