ऐसा नहीं है,
कि सफलता बहुत दूर है आपसे बस इमानदारी और निश्चितता और अपने परिश्रम से हम उसे प्राप्त कर सकते हैं!!
Read caption please!-
Pen name- sam that means equality.
😊😊😊😊😊😊😊
First cry on 2... read more
मेरा भाई Ram,
थोड़ा सा naughty है,
थोड़ा सा जिद्दी है ,
थोड़ा परेशान भी करता है,
पर प्यार भी बहुत करता है,
जलेबी का फैन है ,
But लड़ता बिल्कुल fake है,
तू हंसता रहे हमेशा,
यही मेरी god से pray है,
तेरे सारे सपने साकार हो ,
तू हमेशा सितारों से जगमगाए ,
यह तेरी di की god से wish है ,
जो चाहे वह तुझे मिल जाए,
सच्चाई की राह पर कभी तेरे पग ना डगमगाए,
एक successfull ,इमानदार और सच्चा इंसान बने....
..... Smriti Raghuwanshi (Sam) ......
-
*यह साल भी बीत गया*,
कुछ sweet memories बना गया,
कुछ bonds को strong किया,
कुछ new bonds बना गया,
यह साल भी बीत गया ,
हंसते खिलखिलाते,
प्यारा गीत गाते गाते ,
सबके साथ बैठते उठते,
यह साल भी बीत गया,
कुछ पाया कुछ खोया,
कुछ पुराना संवारा कुछ नया मिल गया,
एक नया रास्ता मिल गया,
यह साल भी बीत गया ,
माता पिता के आशीर्वाद ने,
छोटू के प्यार ने , दोस्तों के दुलार ने,
शिक्षकों की डांट ने,
बहुत कुछ समझा दिया,
*यह साल भी बीत गया*!!
........... Smriti Raghuwanshi....(sam)..-
Chemical reaction 🤯करते -करते,
दिमाग 😵 की रिएक्शन बन गई,
Carbon hydrogen realease 💨 होते होते,
हमारे दिमाग की शक्ति release 💨 हो गई,
NH3👾 को पढ़ा और जाना जितना stable,
उतना हुआ हमारा दिमाग🧠 unstable,
Acid ओर base मिलकर होती है neutralize😔,
पर हम तो उन्हें देखकर ही हो जाते हैं paralyies,😕
Current के बीच hindrance ☠️होता है good,
बट chemistry एक hindrance ☠️जो नहीं हमारे percentage में good,
इसमें fix rule से ज्यादा है exceptions🧐,
जो हमें देते हैं only tensions😟,
इसके चित्र है विचित्र🤨 ,
जो बदल देते हैं दिमाग के चलचित्र😵,
Isliye chemistry is mistry of students history📖...... 😅
- smriti Raghuwanshi-
घर से निकलते ही 🏃,
थोड़ा दूर 🏃चलते ही,
Exam center 🏠आ गया,
बैठते ही exam paper 📄 मिलते ही,
हर question 🙋 बेवफा🥺 लग रहा,
आगे ना पीछे कुछ भी दिख रहा 👀 ,
हर question🙋 बेवफा 🥺 लग रहा ,
बेवफा 🥺 बेवफा 🥺लग रहा 🥺....!!
...... {Smriti Raghuwanshi}-
Chemistry👨🔬 is not only a subject but a biggest mystery 😌
Everything and act has a logic😎 but chemistry have only exceptions without any logic 🧐
.........-
देखा हजारों दफा कोर्स 🧐 को,
यह डर😟 कैसा है ,
पढ़ते पढ़ते सो जाएं 😴 हम,
फिर भी कुछ ना आता😔 है!!-