कौन क्यों चला गया ये जरूरी नहीं है....
क्या सिखाकर गया ये जरूरी है......🥺-
Meri life me kuch bahut bura nhi hua hai lekin phir bhi ek ajib si maayusi mehsoos hoti hai...logo ke beech hoti hu phir bhi khul kr muskura nhi pati.... zindagi bilkul thik hote hue bhi thik nhi lgti .....subah khud ko btati hu ki mai thik hu...raat ko phir akeli ho jati hu.....
-
अब मुझे भी उसका इंतजार है,
जो लंबे सफर में साथ चलने को तैयार है
जो अपने दिल की बात कहने से घबराता नहीं
जिसे प्यार की कीमत है पर लगता नहीं
जिसका प्यार मुनाफा नही,लगे उम्र भर की कमाई
जो रात की भूख ना बने,बने सुबह की चाय
अब मुझे उसका इंतजार है,जो सिर्फ चलने तक नहीं
साथ रुकने को भी तैयार है।-
Attachment isn't joke, literally you feel physical pain when you miss that person.....!💔
-
वो भूल गया किए हर वादे को,
मैं बदल नहीं पाई इस इरादे को।
एक जिद में उलझी थी कहानी मेरी,
मैं तोड़ नहीं पाई उस धागे को।
माना बहुत बेहतर है पर क्या करे,
दिल कहता ही नहीं इश्क दोहराने को।
फिर ख्वाब बेचूं चंद उम्मीद के लिए?
इतनी दौलत नहीं है लुटाने को।-
एक ही इंसान से बहुत उम्मीद होती है....
और जब वो टूट जाती है न तो हम बिखर जाते है...🥺-
हमारा रिश्ता ऐसे मोड़ पे है
जहा उसका साथ छोड़ा तो अंदर ही अंदर मर जायेंगे
और नहीं छोड़ा तो जी नहीं पाएंगे.....🤍-
किसी को चाह कर छोड़ देना,
कोई बड़ी बात नहीं,
किसी को छोड़ कर भी चाहो,
तो पता चले इश्क किसे कहते है.....❤️-