विश्वास की डोर ही तो है,
जिसने अबतक बांध रखा है,
.
.
मुझे- तुमसे......!!🥀-
हमारे यहां कर्ज लिया जाता है,
बेटों की पढ़ाई के लिए,
और.
.
.
बेटियों की विदाई के लिए.....!!💔-
महिलाओ को उनके अधिकारों से वंचित रखकर,
.
समाज अपनी आधी शक्ति खो देता है...!!
.
.
-
उनको भी मकर संक्रांति की
सहृदय शुभकमनाएं,
जो पतंग की जगह,
.
रिश्तों की डोर काट के निकल लिए...!!💔-
जिस क्षण व्यक्ति या राष्ट्र,
आत्मविश्वास खो देता है,
उसी समय उसकी मृत्यु
हो जाती है.......!!
.
.
:- स्वामी विवेकानंद जी 🙏
राष्ट्रीय युवा दिवस विशेष 🔥-
ज़िन्दगी में कुछ लोग,
2020 की तरह होते हैं..!
जो चले तो जाते हैं,
लेकिन सबक,
.
.
न भूलने वाले दे जाते हैं....!!💔-
दो बार उठती हैं अर्थी उन लड़कियों की,
जो जबरन ब्याह दी जाती हैं..।
एक उनकी ज़िंदगी की,
और एक,.
.
.
उनके सपनों की....!!💔💔💔💔💔-
भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं,
बल्कि एक जीता- जागता,
.
राष्ट्रपुरुष है........।।
.
#अटल_जी ❣️
जन्मदिवस विशेष 🙏-
भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं,
बल्कि एक जीता- जागता,
.
राष्ट्रपुरुष है........।।
.
#अटल_जी ❣️
जन्मदिवस विशेष 🙏-
2020 में मिली तालीम को,
ता- उम्र याद रखना,
गैरों से पहले 👇
.
.
अपनों की नजदीकियों से,
दूरी बना के रखना।।💔-