स्मिता सिन्हा   (शिवालिका)
85 Followers · 91 Following

मेरी आखिरी मंजिल कैलाश...
Joined 13 January 2020


मेरी आखिरी मंजिल कैलाश...
Joined 13 January 2020

कार्बन कॉपियां
सदा ही कुरूप होती है !
"मौलिक बनो"

-




प्रेम में मुझे पूजा का
कलश नहीं बनना,
जिसे अंत में विसर्जित
कर दिया जाता है॥

प्रेम में मुझे मौली सूत्र होना है,
तुम्हारे दाहिने हाथ के,
मणिबंध से लिपट जाना है. .
रक्षा चक्र बन कर!!

-




वृक्ष की छाल सी
खुरदरी औरत. ..

लोग आते है
और पीसकर अपने घाव पर लगा लेते है. ..

जजर्र , घायल
कराहती वो
महरम सी औरत!!

-




कुछ ऐसी यंत्रणाएं है. .
जिनके व्याकरण को केवल
वे समझ सकते है जो इन्हें भुगतते है. ..

दूसरों के लिये वह अज्ञात लिपि है मात्र.!!

-




जिसके स्पर्श से स्वयं से प्रेम हो जाए
तुम,उसी स्पर्श की पराकाष्ठा हो!!

-



हाँ मैं प्रेम हूँ
उम्र का लिहाज नहीं करती
आत्मा में बस कर जीती हूँ. .
"कभी नहीं मरती " !!

-



जहाँ पैसे आ जाते है वहाँ
रिश्ते टूटने लगते है!
इसलिए पैसे देने के बाद
भूल जाइये उस पैसे को!!

-



आधा अधूरा सच हमेशा
मिथ्या होता है!
सज्ञान रहे सत्य को कोई पराजित
नहीं कर सकता!!...

-



कान के कच्चे, आँख से अंधे और
दिमाग़ से अपाहिज लोग
कोई भी रिश्ते मे दरार डालने के लिए
पर्याप्त होते है!

-



कुछ "अपने " ऐसे होते है,
की आपको अलग से कोई
"दुश्मन " बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!

वो "अपने" ही काफी है!!

-


Fetching स्मिता सिन्हा Quotes