"रूह"-
Smita Nishad
(Smita@ishu!!)
159 Followers · 169 Following
"जिंदगी में तुम हो और तुमसे जिंदगी है मेरी"
Joined 4 May 2020
11 JUL 2024 AT 1:23
ना जानें कैसा रीत चला हैं कह मैं ।।
लोग क़रीब आ कर दूर कर देते हैं खुद से....
ना जानें कैसा रीत चला हैं जग में ।।
पल भर में अपना पन दिखा के छाड़ में दूर चले जाते हैं....
ना जानें कैसा रीत चला हैं जग में ।।
दिल की गुस्ताखी देखिए जनाब वह दूर जाते रहें और हम उनके और क़रीब आते गए..…
ना जानें कैसा रीत चला हैं जग में ।।
इश्क के राह में कैस घूमना हो गए हैं खुद का होस ही नहीं रहा हैं....
ना जानें कैसा रीत चला हैं जग में ।।
मोहब्बत में एक पराए इंसान को रूह से जोड़ रखा हैं...…
ना जानें कैसा रीत चला हैं जग में ।।
-
4 DEC 2023 AT 11:52
परख अपनों की करो ग़ैरों की नहीं क्यूँकि धोख़ा अपने दें रहे हैं आज कल!❤️🤞🏻❤️
-