Smita Dabas   (Smita Sharma Dabas)
579 Followers · 372 Following

read more
Joined 2 December 2016


read more
Joined 2 December 2016
22 MAR AT 8:15

सौंप दी हमने फिर
तेरे नाम ज़िंदगी
अब साहिल या सागर
यह जानो बस तुम ।

उम्मीदे वफ़ा करें
दगाबाज से यूँ
लोग कहते हैं पागल
यह जानो बस तुम ।

मौके परखेंगे
तुम्हें भी बहुत अबसे
तुम वही हो या कुछ और
यह जानो बस तुम ।

-


31 JAN AT 9:37

जब किसी के अच्छे काम में आप बेवजह अड़चन डालने की मंशा रखते हैं
तो आप उन असुरों जैसे हैं जो ऋषियों के हवन में हड्डियां फैंक कर पवित्र कर्मों में
विघ्न डालते थे !

अपने असुरों को पहचाने ।

उन्हें हरायें ।

और अंतरात्मा की अच्छाई को अपनायें।

-


18 DEC 2024 AT 8:53

रख भरोसा अपने आप पर बस
कोई नहीं है तेरा ।
वो आगे से फूल बरसायें
बगल में रखें छुरा ।

आधा चाँद ख़ूबसूरत होगा
रिश्ता अधूरे सही नहीं ।
जो निभाया ना गर इश्क़ तो
वो इश्क़ नहीं वो प्यार नहीं ।

छोड़ देना बेहतर है
अगर मर गया हो रिश्ता ।
दो लोगों का खेल है थे
केवल एक ही नहीं पिसता ।

-


16 DEC 2024 AT 10:59

A gift to myself

I’ll pen down a poem for no one but myself,
As there will be no one to love me ever, more than myself.
I love each of my flaw, each of my imperfections.
I love each of my rewards and my accomplishments.
I love the wild side in me and also my demure essence.
As I’m a woman inside who thrives under God’s presence.
I’m no one’s property. I’m no one ‘s leisure time.
As I’m a little girl inside who sings her own chime.
So here’s a birthday poem that I write to myself.
May I be strong enough to be myself in all life’s storms.
May I lead my children always like the purest mother strong.

-


20 NOV 2024 AT 7:54

You are God’s child and you have a purpose .. fulfil that purpose .. keep service before self and let God unfold a beautiful destiny for you!
You are blessed.
Be grateful!

-


23 OCT 2024 AT 14:20

This is it ! Is it ?

-


1 SEP 2024 AT 12:16

पल पल याद भर आती है ,
उन मीठे मीठे लम्हों की ,
जब हाथों में हाथ हम चलते थे ।
जब शाम कभी रूमानी थी ।

जब आँखों से आँखें मिलती थी
जब हाथों में गीली मेहँदी थी,
जब माँग सितारों वाली थी ।
जब शाम कभी रूमानी थी ।

जब हम दूर बैठ मुसकाते थे ।
हम दूर से जाँ छिड़कते थे ।
हम रूठे तो तुम मनाते थे ।
जब शाम कभी रूमानी थी ।

जब हर साँस में तुम थे,
जब हर आस में तुम थे ,
जब हर प्यास में तुम थे ,
जब शाम कभी रूमानी थी ।

पल पल याद भर आती है ,
उन मीठे मीठे लम्हों की ,
जब शाम कभी रूमानी थी ।

-


30 AUG 2024 AT 22:37


कस्तूरी

जब भी तुम नज़र आते हो दूर,
मैं झांक लेती हूँ अपने दिल में,
वहीं से महक आती है तुम्हारी
कस्तूरी ।

मृगतृष्णा नहीं
कई जन्मों का रिश्ता है,
सदियों बाद भी मिलेंगे
तो ऐसे ही सुकून बन कर।

-


23 AUG 2024 AT 12:29

It’s all you lose
that sets your free..

Your ego!
Your attachments!
Your expectations!
Your mistrust!

And then, you soar, and your hands are held by the Universe!

-


18 AUG 2024 AT 1:28

Truth

It’s true that

..If someone took away your happy parts, he will also get the ruins he created.

And if you walked away with your head held high, God will keep it the same.

-


Fetching Smita Dabas Quotes