तुम आओ तो खेलूँ रंग,
तुम बिन होली , कैसी होली,
तुम आओ तो खेले संग मिलकर हमजोली,
तुम मुझे प्रेम रंग से रंगना,
मैं तुम्हें प्रेम रंग से भर दूँगा,
लेकिन जो तुम ना आए,
तो किसके संग खेलूँगा होली?
तुम आओ तो खेलूँ रंग,
दोनों पर चढ़े तब प्रेम का भंग।
Happy Holi!!!- Avi‘ writer07❣️
21 MAR 2019 AT 10:42