किसी ने हँसाया किसी ने रुलाया ,
किसी ने अपनाया किसी ने ठुकराया ,
बहुत कुछ मिला बहुत कुछ गवाया ,
कुछ अपनों से सीखा,
कुछ जिंदगी ने सिखाया-
Broken heart boy 💔
Dear diary ,
तुम्हें तो पता ही है मेरा नाम अरविन्द है और तुमसे बातें करना मेरी पुरानी आदत है so hi again ..🤗
मेरी दुनिया में ना एक इन्सान है
जिसने मुझे यहाँ तक बनाया है तो उसके लिए मैंने कुछ लिखा है की भटके हुए मुसाफ़िर का बचेरा बन गया की भटके हुए मुसाफ़िर का बचेरा बन गया मेरी अंधेरी रातों का सवेरा बन गया मेरी ज़िंदगी में आया है तु कुछ इस तरह मेरी ज़िंदगी में आया है तु कुछ इस तरह जैसे क़ब्र में पड़ी लाश को सासों का सहारा मिल गया...!!
-
बहाने ढूंढता हूं बात करने के तुमसे फिर जाने क्यों मुझसे आंखें चुराता है तुम मुझसे है कोई शिकायत या सिखवा है खुद से
तेरी आंखें मैं तेरे दिल का हाल दिखता है तू भी मेरी ही तरह बेहाल दिखता है तू वो चांद है जिसे मैं पाना नहीं चाहता लेकिन तुझे देखने का एक भी मौक़ा मैं गवाना नहीं चाहता तुझे दुर से चाहना मंजूर है मुझे मेरी इस बात पर ग़ुरूर है तुझे
तुझे अपने लफ्जो में चुपा के रखूंगा अपनी शायरी में बच्चा के रखूंगा चांद सा हैं तुम में चांदनी नहीं पर खुद को ज़मीर बना के रखूंगा...!!-
किरदार बहुत निभाया
हमने अच्छे बुरे का
फिर भी लोगों के मुंह से
सुनने को मिला दिखावा था..!!
-
उस इन्सान से मोहब्बत करना
रोज़ मरने के बराबर है
जिसे आपके होने या ना होने
से कोई फ़र्क़ ना पड़ता हो-
जो इश्क़ दूरियों में भी बरक़रार रहता है
वो इश्क़ ही कुछ और होता है
Happy Valentine’s Day my love-
*🙏सादर नमस्ते🙏*
प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर मैं, आपके और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। इसी संदेश के साथ ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रकाशोत्सव दीपावली का यह त्यौहार आप और आपके सम्पूर्ण परिवार के लिए शुभ, मंगलकारी और हर्षोल्लास से परिपूर्ण हो।
*दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
-