SKM   (वैभव)
76 Followers · 11 Following

Originality is the most stylish trait ever.
Joined 17 October 2018


Originality is the most stylish trait ever.
Joined 17 October 2018
11 OCT 2022 AT 21:04

घुट घुट देख रोए पपिहा,
क्या पाए क्या खोए पपिहा,
बैठ के ऊंची सी डाली पे,
समुंद्र में मन डुबोए पपिहा,

सरस गीत में स्वर गंभीर,
आत्मग्लानि से देह क्षीण,
दुविधा से है सोच विभाजित,
सब दुख जोड़ सोए पपिहा,

जल में दिखत है धूमिल छवि,
सही चुनाव कैसे करे कवि,
बन के जानवर जिस्म को नोचे,
कैसी है ये रीत पपिहा,

घुट घुट देख रोए पपिहा,
क्या पाए क्या खोए पपिहा,
बैठ के ऊंची सी डाली पे,
समुंद्र में मन डुबोए पपिहा l

-


6 JUN 2022 AT 23:10

प्रेम धुन में डूबा मनवा
पूछे मोहे तोरा पता,
बीते जाए घड़ी बिन सुध लाई
ध्यान चैन है सब बंटा,
मोरी अखियाँ तोह को ढूंढे
मोरी बतियां तोह को पूछे,
गई कहां तू ओ पिया,
गई कहां तू ओ पिया

-


8 APR 2022 AT 0:06

राम का तू शौर्य है,
लंकेश का अभिमान है,
विश्वास से बढ़ा कदम,
एक तू ही तो बलवान है l

-


14 JAN 2021 AT 0:48

शायद तुम्हारी नाराज़गी
उतना दर्द नहीं देगी
जितना तुम्हारी ख़ामोशी देती है l

-


8 JAN 2021 AT 23:51

टूटा तारा देख माँगने लगे दुआ सभी,
आसमान का दर्द किसी ने देखा नहीं,
मुस्कराते देख मुझे ख़ुश हुए सभी,
पर टूटा दिल किसी ने देखा नहीं...

-


7 JAN 2021 AT 23:31

की ये इश्क़ है अनमोल जनाब,
कितनों का आत्मसम्मान बिक जाता है
किश्त भरते भरते...

-


6 JAN 2021 AT 23:59

Lie lies in center of believe.

-


5 JAN 2021 AT 23:58

पहले अँधेरे में सुकून था,
अब तेरे साथ में मिलता है,

-


4 JAN 2021 AT 23:58

माँगू ना इश्क़ हीर से,
ना ही माँगू यादें,
माँगू ना स्पर्श हीर से,
ना ही माँगू वादे,
चाहूँ बस पूछे हाल मेरा वो,
कभी अपने दर्द सुनादे...

-


3 JAN 2021 AT 0:24

मेरी ख़ता की सितमगर ने मौत से बदतर सज़ा दी है,
ना जताई नफ़रत,
ना की रुसवाई,
बस साथ छोड़ कर दिया अजनबी है....

-


Fetching SKM Quotes