skill Mishra  
48 Followers · 3 Following

Mail me at skillmishra63@gmail.com
Joined 2 December 2019


Mail me at skillmishra63@gmail.com
Joined 2 December 2019
2 SEP 2024 AT 1:06

जब सारा जहां सो रहा होगा,
हम और तुम कहीं जग रहे होंगे।
एक आसमान के नीचे अलग-अलग तारे गिन रहे होंगे,
सुकून होगा चेहरे पर जिसके साथ भी हम होंगे ,
किस्मत को बिना बोले अपने उन नादानियां पर हंस रहे होंगे।

-


2 SEP 2024 AT 1:05

मान मेरा दर्द बहुत गहरा है ,
चल हम इस दर्द को भुला देते हैं ।
तो कुछ बातें करना चालू तो कर ,
हमें जमाने को भुला देते हैं।

-


2 SEP 2024 AT 1:04

ऐ गम तू क्यों इतना इतराती है
तेरा भी इलाज मेरे पास है
बोतल में शराब अब भी मेरे हाथ में है
चन घड़ियों की मेहमान है तू
समय के साथ तुझे भी भूल जाऊंगा
माना कि तू थोड़ी गहरी है
पर तेरा भी घमंड तोडूंगा
ए गम तू रुक जाता ठहर जा
अपने पैरों पर तो खड़ा होने दे
नादान है यह जिंदगी थोड़ा तो बड़ा होने दे।

-


18 MAR 2024 AT 10:52

ज़हर के बोतल में, वो दवा खोज रहे है
दुश्मनों के टुकड़ी में ,वो दोस्त खोज रहे है।
मशगुल है वो इतना अपने कामों में
विष के प्याली में अमृत खोज रहे है।

-


29 OCT 2023 AT 1:51

राजपूतानी
वो राजपूतानी थी,हमारी प्रेम कहानी थी।
वादा था उसका वो मुझे भुला देगी,
मेरे खत्तो को वो जला देगी।
पर इससे भी बड़ा वो मुझे सजा दे गई,
मेरे यादों मेरे खतों को महफूज़ रख
वो खुद को जला गई।
ना जला पाई वो खते ना भुला पाई वो मुझे
राजपूतानी थी वो वादा ना टूटे,
इसलिए जला गई खुद को उसने।
जाते जाते उसने एक सबक सिखाया
मोहब्बत का असली मूल बताया।

-


24 OCT 2023 AT 17:04

इश्क के बाजार में मैं बादल बन कर आया था
वो बारिश बन कर बरस गई
पैमाने में मैं बोतल था
वो शराब बन कर समा गई

-


24 OCT 2023 AT 16:58

उसने पूछा तुम रोते नही हो,
बरसातो में खूब घूमते हो
मौन थे अर्ध मेरे उसे मैं क्या बतलाता
आशु छिपते है उन बरसातो में,
जिन बरसातो में हु मै घूमता

-


5 OCT 2023 AT 12:24

एक राह मंजिल की यही खत्म करते है
कमबख्त इस इश्क को आज बेनकाब करते है
टूटे बहुत है दिल इन अशिको के इश्क के महफिल में
आ आज इस इश्क को कातिल करार करते है

-


17 SEP 2023 AT 2:53

दिन छोटी और ये राते लम्बी हो रही है
बिना बरसे ये बारिश जा रही है
मोहब्बत तो उनकी शिखर पर है
पर अब ये शिखर घटती जा रही है।

-


15 AUG 2023 AT 17:22

एक एहसास गजब है उसका ,जब पास मेरे होती है
लड़ती है झगड़ती है, पर पास मेरे रहती है
यू तो धक्का देकर भागती है, लेकिन गले से हमेसा लगाए रखती है
सच पूछो उसके प्यार को समझना थोड़ा मुश्किल है
पर वो छोटी जान मेरी बच्ची है।

-


Fetching skill Mishra Quotes