SKB Raytac   (... RayTac....)
112 Followers · 78 Following

IT Professional, Hobbies is Writing Poems & Gazals.
Joined 10 January 2020


IT Professional, Hobbies is Writing Poems & Gazals.
Joined 10 January 2020
28 JUN 2020 AT 19:36

सबको अगर सुनता मैं , मैं भी सब जैसा हो जाता
अपना पराया कुछ ना होता मेरा सब कुछ भी पैसा हो जाता

दरिया के पानी को देख कैसे गहराई समंदर की समझ पाता
मैं जिसको समझता जैसे वह वैसा ही तो ना हो जाता

हर पल जीवन का मुझको पल नया एक दिखला जाता
पल नया बनाने को मैं इस पल को भी ना जी पाता

जो होना है वह होने से पहले अगर मैं समझ जाता
खोकर जो पाना था मुझको वह कैसे फिर पा पाता

-


17 JUN 2020 AT 20:26

कई ग़ज़लें किताबों में ही अधूरी छोड़ दी मैंने अधूरी उस कहानी मैं कहानी नई जोड़ दी मैंने
तुम्हें अपना बना रखा है हमने अपनी दुनिया में
लोगों को ये समझाने की मजबूरी छोड़ दी मैंने

-


10 MAY 2020 AT 9:37

चलता रहा मैं जिसके सहारे वो सहारा तुम हो मां
अपना अपना ईश्वर सबका हमारा तुम हो मां
मैं जिस कश्ती पर सवार जीवन सफर पर हूं लगना है जिस किनारे मुझे वह किनारा तुम हो मां

-


4 MAY 2020 AT 19:22

चल रहा हूं या रुक गया हूं अब
महक रहा हूं या सूख गया हूं अब
कोशिश में हूं पर जानता नहीं
जल रहा हूं या बुझ गया हूं अब

जिस राह था वो राह नहीं थी मेरी
कहीं तो थी जो राह थी मेरी
या बना के रास्ता भूल गया हूं अब

-


3 MAY 2020 AT 19:37

पल पल पलकों में रहते ख्वाब दिए थे जो तुमने
तिल तिल चुभते रहते दिल में जवाब दिए थे जो तुमने

तेरा होना ना होना एक प्रश्न के जैसा लगता है
तेरा ना होकर भी जीवन तेरे जैसा लगता है

आज भी आधे अधूरे हैं हिसाब किए थे जो तुमने
पल पल पलकों में रहते ख्वाब दिए थे जो तुमने

-


18 APR 2020 AT 18:51

लगाकर आग शहर को फिर बुझाने निकले हैं
जलाकर इंसानों को बस मकान बचाने निकले हैं

जो दरबदर था वह ठिकाना चाहता था
जिसके पास था वह छुपाना चाहता था
सुन नहीं रहा था वह सुनाना चाहता था
जिसकी जिंदगी में रोशन है हर चिराग
वो बिन बाती के चिरागों को जलाने निकले हैं

जो बता रहे हैं जिंदगी जीने का जरिया
उनके आंसू मोतियों से कम नहीं है
जो बचा रहे हैं वजूद इंसानों के
वो इंसान है जो देवताओं से कम नहीं है
कुछ नासमझ है अब भी इस दुनिया में
जो बचाते लोगों को ही सताने निकले हैं

लगाकर आग शहर को फिर बुझाने निकले हैं
जलाकर इंसानों को बस मकान बचाने निकले हैं

-


17 APR 2020 AT 19:08

जिंदगी में आया एक दौर नहीं पूरा ज़माना बनना था मुझे
गुज़रा ज़माना नहीं जिंदगी भर को दीवाना बनना था मुझे

मैं जिंदगी की मिट्टी में दबकर कोयला हो चला हूं
अगर तुम दफ़न करते तो खजाना बनना था मुझे

बेखोफ उड़ता था आसमान मैं वही आसमान गवां बैठा हूँ
यही मुनासिब था शायद तेरा निशाना बनना था मुझे

मेरे दोस्त मुझे देखकर नाम तेरा ही लेते है अब भी
यही ईनाम था मेरा शायद तेरा पैमाना बनना था मुझे
जिंदगी में आया एक दौर नहीं पूरा ज़माना बनना था मुझे

-


13 APR 2020 AT 9:28

जो चाहता हूं पाने की कोशिश कर रहा हूं
मैं खुद को आजमाने की कोशिश कर रहा हूं !

मैं खुद नाकाम हूं खुद को समझ पाने में
जो तुमको समझाने की कोशिश कर रहा हूं !

वो रास्ता सूना है जो दिल की दहलीज तक जाता है
उसी रास्ते में तुमको लाने की कोशिश कर रहा हूं !

प्यार जो सूख गया है रिश्तो की किताबों में रखें रखें
सूखे उन फूलों को महकाने की कोशिश कर रहा हूं !

चलते-चलते रास्ता बनाना या रास्ता बना कर चलना
जो मुमकिन हो सके बनाने की कोशिश कर रहा हूं !

बादलों में छिपे पानी की तरह मै भी साथ चल सकूं
सफर में हमसफर बनाने की कोशिश कर रहा हूं

-


23 MAR 2020 AT 13:24

जिंदगी का सफ़र तुम्हारे बिना कट तो जायेगा मगर आसान नहीं
मैं पूरा नहीं तुम्हारे बिना जिंदगी से मगर परेशान नहीं

याद तो हमेशा किया करता हूँ तुम्हे, बस पाने की चाहत छोड़ दी मैंने
चलता तो अब भी उसी रास्ते में हूँ, बस मंजिल की चाहत छोड़ दी मैंने
मंजिल का पता तो नहीं मालूम मुझे रास्तों से मगर अनजान नहीं
जिंदगी का सफ़र तुम्हारे बिना कट तो जायेगा मगर आसान नहीं


प्यार है मुझे सभी रिश्तों से, मगर तुमसा कोई प्यारा ना हुआ
वो हमारा ही है हर तरह से, बस उसका प्यार हमारा ना हुआ
महोब्बत में भीगने को ज़मीं तो बनाई मगर बरसने को आसमां नहीं !
जिंदगी का सफ़र तुम्हारे बिना कट तो जायेगा मगर आसान नहीं

-


19 MAR 2020 AT 12:45

आँखों से बहते आंसूओं का दीवाना हो जाता था
तेरे नाम पर बहना इनका बहाना हो जाता था

ये दर्द तेरी ख़ुशी से जोड़कर रखता था हमें
बरसात में बरसात का मूड सुहाना हो जाता था

दरिया के पानी में तेरे नाम के पत्थर फेंकते फेंकते
दरिया भी बहता हुआ मैख़ाना हो जाता था

कुछ ज़ज्बात जिन्हें अलफ़ाज़ न मिले बताने को
हर बात पर किसी बात का फ़साना हो जाता था

-


Fetching SKB Raytac Quotes