जनवरी की शर्द मौषम है,
शाल तो उसने ओढ़ी होगी,
आधी चाय पी ली होगी,
आधी आदतन छोड़ी होगी,
और मेरी याद,
अजी छोड़िये
''उसे इतनी फुर्सत थोड़ी होगी"...!! — % &-
#महादेवभक्त... read more
सुनो,
मैं जिस नजर से तेरी राह देखता था कभी,
अब उस नजर से तेरी राह देखती है मुझे....!-
मेरी आवाज ख़ामोशी मे ढल जायेगी एक दिन,
कोई हसरत मेरे अंदर कैद हो रही है...!-
हमने किताबो में तो नहीं
आपकी आँखों में जरूर पढ़ा है
कि आपका दिल सिर्फ मुझपर फिदा हैं, और पुराने ख्यालों वाले लोग हैं हम हमें पल भर का साथ नहीं उम्र भर का रिस्ता चाहिए,
तुम मेरी छोटी सी बात मान लो ये जिंदगी का सफर बहोत लम्बा हैं सुनो तुम मेरा हाथ थाम लो..... ❤-
आपकी नाराज़गी जायज है,
अजी,
मैं खुद से खुद ही परेशान हूँ आजकल...!!-
अभी बहुत से भ्रम टूटेंगे,
मुझे अभी और गलत होना बाकी है....!!-
अब आप सामने है तो कुछ भी नहीं है याद,
वर्ना कुछ आपसे हमे कहना जरूर था...!!-
पता है,
कुछ चीज़े यू ही बिखर जाया करते हैं,
बिस्वास, उम्मीद, जज्बात और मैं...!!-
सुनो,
कहते तो वो भी थे जीवन भर साथ रहूँगी,
अजी छोडिये,
सब कहने की बाते है... !!-
देख लेना एक दिन रो दोगे ये सोच कर,
था कोई जिद्दी सा चाहने वाला,
पता नहीं कहा चला गया,
अपना जिद्द छोड़ कर....!!-