Sj J   (Ssj)
7.9k Followers · 436 Following

Joined 27 May 2018


Joined 27 May 2018
17 HOURS AGO

कुछ रिश्तों से आजाद होना ही बेहतर है
क्योंकि जीने का हक आपको भी है

-


5 MAY AT 18:21

एक वक़्त ऐसा भी आता है
जब सब ठीक हो जाने पर भी
मुस्कुराने का मन नहीं करता !!

-


5 MAY AT 7:23

इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए
हम कुछ भी नहीं है

-


4 MAY AT 7:41

I believe in this line,
Lakho mile koi bhi na tumsa mila

-


2 MAY AT 19:07

मुझे आखिर में ये बात समझ आ गई है
की मैंने खुद ही तेरे पीछे भाग भाग कर
अपनी अहमियत कम कर दी है..!!

-


2 MAY AT 19:06

जाने कैसे हर बार हम ही गलत हो जाते हैं
कुछ कहें.. तब भी.... चुप रहें.. तब भी....

-


1 MAY AT 13:03

तुमसे मिलना मेरी क़िस्मत थी
तुमपे ठहरना मेरा प्रेम है ।।

-


29 APR AT 19:32

ज़िंदगी हमेशा तुम्हारा साथ नहीं देगी। कुछ दिन ऐसे होंगे जब सब कुछ तुम्हारे खिलाफ लगेगा। लेकिन सच्चाई ये है — कोई भी बिना चोट खाए आगे नहीं बढ़ता। चलते रहो, इसलिए नहीं कि ये आसान है, बल्कि इसलिए कि तुम अब तक पहुँचे हो — और ये कम नहीं है। ✨💪🔥

-


27 APR AT 18:44

खुश रहने की सलाह देने
वाले बहुत मिलेंगे पर
आप उनको साथ रखो जो खुश रहने की
वजह देते हैं !!

-


23 APR AT 14:58

तेरा नाम जब भी जुबां पर आता है, दिल बेवजह मुस्कुरा जाता है। भीड़ में भी तन्हा नहीं लगता, जब तेरा ख्याल पास आ जाता है। तू दूर है फिर भी करीब लगता है, हर धड़कन में तेरा ही अक्स बसता है। कभी तेरे बिना जीना मुश्किल लगता है, कभी तुझमें ही मेरी दुनिया बसती है।

-


Fetching Sj J Quotes