कुछ रिश्तों से आजाद होना ही बेहतर है
क्योंकि जीने का हक आपको भी है-
इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए
हम कुछ भी नहीं है-
मुझे आखिर में ये बात समझ आ गई है
की मैंने खुद ही तेरे पीछे भाग भाग कर
अपनी अहमियत कम कर दी है..!!-
जाने कैसे हर बार हम ही गलत हो जाते हैं
कुछ कहें.. तब भी.... चुप रहें.. तब भी....-
ज़िंदगी हमेशा तुम्हारा साथ नहीं देगी। कुछ दिन ऐसे होंगे जब सब कुछ तुम्हारे खिलाफ लगेगा। लेकिन सच्चाई ये है — कोई भी बिना चोट खाए आगे नहीं बढ़ता। चलते रहो, इसलिए नहीं कि ये आसान है, बल्कि इसलिए कि तुम अब तक पहुँचे हो — और ये कम नहीं है। ✨💪🔥
-
खुश रहने की सलाह देने
वाले बहुत मिलेंगे पर
आप उनको साथ रखो जो खुश रहने की
वजह देते हैं !!-
तेरा नाम जब भी जुबां पर आता है, दिल बेवजह मुस्कुरा जाता है। भीड़ में भी तन्हा नहीं लगता, जब तेरा ख्याल पास आ जाता है। तू दूर है फिर भी करीब लगता है, हर धड़कन में तेरा ही अक्स बसता है। कभी तेरे बिना जीना मुश्किल लगता है, कभी तुझमें ही मेरी दुनिया बसती है।
-