sIy@ sIngH💝   (siyα siทgн💙)
575 Followers · 2 Following

read more
Joined 1 April 2020


read more
Joined 1 April 2020
17 MAY 2021 AT 18:20

हवाओ को रुख बदलते देखा है
उन्हें किसी और का होते देखा है
अब वो वापस आ भी गये तो क्या फर्क पड़ता है
मैंने उन्हें किसी और के लिए रोते देखा है

-


31 DEC 2021 AT 15:56

लिपट लिपट कर कह रही हैं,
दिसम्बर की ये आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले,
एक बार गले तो लगा लो...

-


10 AUG 2021 AT 16:56

समेट कर ले जाओ..
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से..
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर..
इनकी ज़रूरत पड़ेगी।

-


7 MAY 2021 AT 9:27

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो,
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।

-


5 MAY 2021 AT 19:01

लफ्जो में कैसे तारीफ करूँ
लफ्जो में आप कैसे समां पाओगे
जब भी पूछेंगे लोग आपके बारे में
हमारी ऑंखें देखकर वो सब जान जायेंगे

-


1 DEC 2020 AT 0:02

जीवन के और एक नये साल को
दिखाने के लिये हे प्रभु तेरा शुक्रिया ।
🙏🎂🍰🍫

-


3 OCT 2020 AT 9:21

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो, 
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो.
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो.

-


1 OCT 2020 AT 18:39

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,

क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।

-


29 SEP 2020 AT 8:48

सुनो
तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो.
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना


-


27 SEP 2020 AT 15:07

इश्क़....
दोनो लोगो को था;
मुझे उससे था,
उसे किसी और से था।

-


Fetching sIy@ sIngH💝 Quotes