Sitanshu Kumar   (Sitanshu kumar)
2.5k Followers · 2.8k Following

इश्क़ करू तो किससे करू
जब यहां सारे रिश्ते ही झूठे हैं।
Joined 12 May 2020


इश्क़ करू तो किससे करू
जब यहां सारे रिश्ते ही झूठे हैं।
Joined 12 May 2020
3 MAR AT 14:56

यूं ही नहीं जमाने ने आंखों को कयामत कहा
जब दिल टूटता है तब पता चलता है
जिंदगी में आई कयामत की वजह वही आंखें हैं

-


28 FEB AT 15:29

हर हालत में चलना होगा
परिस्थितियों से लड़ना होगा
जीवन पथ पर आगे बढ़ना होगा
राह की हर मुश्किल को
संघर्ष से पार करना होगा
बाधाओं को पार करने के लिए
सांचे में ढलना होगा
हर हालत में चलना होगा
कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा

-


13 FEB AT 0:23

तबस्सुम काश कि तसव्वुर सच होता
फिर तुझे बताता तू बस मेरी मोहब्बत नहीं
मेरे रूह का सुकून है

-


3 FEB AT 13:03

धुंध की एक कहानी ऐसी भी

होकर धुंध के सारे सरताज जमा
जंग छेड़ दी सूरज से
इसके पहले कि धुआं
आता धुंध की मदद को
सूरज ने ऐसी छटा बिखेरी
सब दरबदर हो गए

-


26 JAN AT 10:46

एक दौर था
उसे खोने से डरता था
एक दौर है
उसके होने से डरता हूं

-


9 JAN AT 18:53

ख्वाइश कहो
तलब कहो
चाहत कहो
हसरत कहो
मोहोब्बत कहो
बस तुम हो

-


8 JAN AT 18:58

तुम इश्क करो किसी उफनती नदी सी
मैं तुझमें डूबता हूं किसी किनारे सा

-


7 JAN AT 19:59

तन्हाई को मानो मेरी तलब सी लग गई है

ये तड़प मानो जिंदगी का सबब बन गई

-


6 JAN AT 18:01

मैं तो नदी हुं
मेरा सागर में मिलना तय है
जो एक बार गुजर गया
तेरे घाटों से
फिर वापस मुड़ना संभव कहां

-


5 JAN AT 17:53

तुझे कैसे बताऊं
तू किसी मन्नत सी है
तेरे साथ होने से मानो
जिन्दगी जन्नत सी है

-


Fetching Sitanshu Kumar Quotes