Dear durga maa ,
For me you are not in heaven ,.but in every home where there is maa there is heaven .
With morning b'fast you are Annapurna ,
In the hardships you are kali.
You are the sun of this solar system called family .
You are Sun for your son .
You are Doctor for daughter .
You are life of your life partner
-
Lover of words,
Admirer of books
Inspired by people and amused in ... read more
आखिर,
याद आ ही गयी 15 मिनट्स बोल घर रात बारह बजे आना ,
घर पहुँच गया बताने के लिए दोस्तों को मिस्ड कॉल लगाना।
इंशाअल्ला , हालात जल्दी से पहले जैसे हो जाये ,
हमारा वक़्त जज़्बात, उलझनों और उनसे झूझने की कशमश में फिर खो जाए।
-
आखिर,
याद आ ही गये वो 15 मिनिट का रास्ता जो अक्सर 2 घंटे का होता था ,
मैं काम के बाद अपने नहीं दोस्तों के घर होता था।
आखिर,
याद आ गयी वो दाल वो बाटी , जो कभी कभी उंगलिया थी चाटी,
चंद किस्सों की कटोरी में हमने कभी गम , कभी खुशियां थी बाटी ।
-
Cos
The people with whom I love to be,
Seldom they think like me.
I feel better in Solitude rather than multitude☺️
Some think I m busy, some say I have a bad attitude👍-
My performance
The sacrifices I've made aren't enough to burn and shine like a sun.
-
लिखे कुछ अलफ़ाज़,
साझा किये कुछ राज़।
किसी दोस्त किसी मीत से नहीं,
दोस्तों के दिल राज़ रखने को महफूज़ नही।
तुम भी कभी खुद को दोस्त बनाकर देखो ,
जज़्बात को समझ का साथी बनाकर देखो ।
सारी उलझने देखो कैसे कम होती हैं,
दुःख से नहीं उलझनों से आंखें नम होती हैं।
-
It's not a trouble or boon .
It's our attitude we use the time to introspect or we lose it doing the same things we have been doing for decades of our lives.-
Dearest Lucky charm ...
कतरा गुलाल का अब तलक छूआ तक नहीं मैंने ,
तेरी चेहरे को हरा गुलाबी देख जैसे मेरे होली मुकम्मल हो गयी ।-
मैने दिल के झरोखे से ,
मोहबत्त हो गयी धोखे से ।
गलती न उसकी , न हमारी हैं,
बारिश के बाद आती बहार हर बारी हैं।
इस बार बहार में मोहबत्त का एक गुल हमारे दिल में खिला ,
जो सुकून तलाशा करते थे उन आँखों में मिला।-