Sirf Sumit   (Sirf sumit❣️)
349 Followers 0 Following

read more
Joined 18 March 2019


read more
Joined 18 March 2019
21 AUG 2022 AT 19:30

तुम्हे लिखता हूँ तो लफ़्ज हो तुम,
तुम्हे सोचता हूँ तो ख़्याल हो तुम,
तुम्हे माँगता हूँ तो दुआ हो तुम,
तुम्हे पूछता हूँ तो सवाल हो तुम,
तुम्हे बोलता हूँ तो जवाब हो तुम,
तुम्हे तरसता हूँ तो बरसात हो तुम,
तुम्हे पढ़ता हूँ तो शेर हो तुम,
सच्च काहू तो मोहबत हो तुम,

-


7 JUL 2022 AT 21:18

घर का लाडला होकर भी आज मेहमान बन बैठा हूँ,
कभी था अपना भी याराना,आज मुसाफ़िर बन बैठा हूँ।
घर पे सब कुछ हैं अपना ऐ-जिंदगी
तुम्हे सवारने के चक्कर में आज किरायेदार बन बैठा हूँ!

-


16 JUN 2022 AT 15:46

तुम्हें बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है, मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है, और मुझे बस तुम।

-


23 APR 2022 AT 15:13

काश की मोहब्बत में भी चुनाव होता।
यकीन मानो, गज़ब का भाषण देता तुम्हे पाने के लिए😍😍

-


18 FEB 2022 AT 22:38

थाम कर कोई हाथ मेरा,
मुझे मेरे 'रघुवर' के पास ले चलो
आती है उनकी याद बहुत,
कोई 'अयोध्या' मेरे साथ चलो♥️

-


22 APR 2020 AT 13:16

मैं Bihar बोर्ड का पढ़ा छात्र,
तुम CBSE की क्वीन प्रिये,
तुम सुनती सॉन्ग shakira की,
मैं खेशारी में लीन प्रिये।

-


13 JAN 2022 AT 17:17

मेरा हर पल तेरे नाम हो जाय,
तेरा हर मर्ज मेरे नाम हो जाय,
ऐ खुदा जब भी वो याद आय,
शबनम-ये-बरसात हो जाय,

-


12 JAN 2022 AT 18:59

यू तो महलों की ख्वाहिश हैं कि वर्षा हो,
मर्ज उनका कोंन जाने जिनका मकान टपकता हो

-


10 JAN 2022 AT 15:04

में फिर से गिरूँगा ये गलतफ़हमी दूर कर लो
.
वो दिल की ग़लती थी की
हम लड़खड़ा से गए थे!!!!!

-


24 DEC 2021 AT 12:24

इश्क़ के महाभारत में,
तुम्हारा झुमका किसी ब्रम्हास्त्र से कम नहीं.

-


Fetching Sirf Sumit Quotes