वफ़ा तो फ़ितरते इंसानी है
सिराज
बस ये मर्ज़े नफ्सानी बेवफ़ाई कर देता है-
Music lover
न में कोई शायर हु न कोई कवि
वही लिखता हूं जो बोल के बया नई कर ... read more
एक तरफा मोहब्बत नेअमत इस तरह है कि गुनाहों से रोकती है,
लेकिन ये एक तरह का अज़ाब बी है 'सिराज'
की किसी ओर का होने बी नही देती,-
असल मे हमारा दर्द कबि बी खत्म नही होता
नाही कबि कम होता है
हम बस उसके झेलना सिख लेते,-
जमाने ओर इतिहास हुआ करते थे जिन रिश्तों के
सिराज
लोगों ने उसे दिनों में तब्दील कर दिया-
बड़ी बेशर्म हो तुम
जिस दिल को जलाया आज बी उसी में रेह रही हो,
बड़ी बेशर्म हो तुम
बर्बाद करके आज बी आंखों के सामने हो
बड़ी बेशर्म हो तुम,,,,,,,,,,,,-
वो लोग डिप्रेशन में नही होते
जो दुनिया को अपने काल्पनिक नज़रिये से देखते है,
डिप्रेशन में वो लोग होते है जो दुनिया को उसके असल नजरिये से देखते है।
जैसी वो है, जालिम-
ये दर्द तो सैतान निकला
सिराज
जो जख्म रमज़ान में भरे थे
वो फिर खुल गए सैतान के साथ,
सायद इसी लिए इश्क़ को बला कहते है लोग😂
-
दुनिया को देखने का मेरा जो नज़रिया है
वो तुमसे बहोत अलग है,
जो में देख सकता हु तुम वो
सोच बी नही सकते,-