अंत में खत्म हो जायेगा ये भी सिलसिला
तब तक ही झलक मिलती है जबतक किसीको कोई नहीं मिला-
जन्मदिन-25 अगस्त
बनारसिया
हर-हर महादेव।
कुछ इस कदर खत्म होती है कहानियां
किसी का राजा बिछड़ जाता है,किसी की रानियां-
सुनो ,थोड़ी देर ठहरो ना
कि एक किस्सा सुनाना है
जो सोचकर हमने वर्षो रोया है
तुम्हे सुनाकर आज तुमको रूलाना है-
क्यों नहीं उसकी अदाओं पर दिल बार बार आ जाये
क्यों नहीं ये दिल उसका नाम बार बार दोहराये
वो मेरे लिखे हर शब्दो के दस गुना काबिल है
कत्ल करती उसकी हर अदा ,सुनो वो ऐसी कातिल है
-
योरकोट बर्बाद होने की एक खास वजह ये भी है कि इस पेज के योरकोट बाबा सबको ब्लाक करते फिरते हैं ,आखिर क्यों ???
-
हथेली पर मेंहदी से हर बार मेरा नाम लिखा करती थी
मोहब्बत ही है मोहब्बत का अंजाम,लिखा करती थी
न जाने कौन सी खता हुई मुझसे की किसी और की हो गयी वो
वैसे तो अपनी हर सांस पर वो मेरा ही नाम लिखा करती थी
आवारा शायर (विनय)
-
रखना पड़ता है कुछ हिस्सों को संजोकर
उसके पास भी जरूर कुछ होगा मुझे खोकर-
फिर तुम्हे भी याद आयेंगी वो दादी की कहानिया
वो गांठ के सिक्को को पाने के लिए की गयी अनगिनत मनमानियां
यार,इतनी यादो को कोई कैसे भुला सकता है
बेचैनी से भरी आंखो को,कोई कैसे सुला सकता है
आंसू का एक एक कतरा तुम्हारा ही हाल पूछता है
तुम क्यो नही हो हमारे साथ,मन हरपल यही सवाल पूछता है-