सिँह साहब   (💚आवारा शायर( विनय)💓)
1.2k Followers · 161 Following

शून्य मै
जन्मदिन-25 अगस्त
बनारसिया
हर-हर महादेव।
Joined 4 October 2018


शून्य मै
जन्मदिन-25 अगस्त
बनारसिया
हर-हर महादेव।
Joined 4 October 2018

अंत में खत्म हो जायेगा ये भी सिलसिला
तब तक ही झलक मिलती है जबतक किसीको कोई नहीं मिला

-



कुछ इस कदर खत्म होती है कहानियां

किसी का राजा बिछड़ जाता है,किसी की रानियां

-



रखा जाता है रिश्तो में हिसाब किताब
वरना हो जाता है प्रगाढ़ संबंध भी खराब

-


12 DEC 2024 AT 16:33

सुनो ,थोड़ी देर ठहरो ना
कि एक किस्सा सुनाना है
जो सोचकर हमने वर्षो रोया है
तुम्हे सुनाकर आज तुमको रूलाना है

-


12 DEC 2024 AT 15:37

धूमिल हो जाता है
कमल सा जीवन
असफलता से

-


16 NOV 2024 AT 17:11

क्यों नहीं उसकी अदाओं पर दिल बार बार आ जाये

क्यों नहीं ये दिल उसका नाम बार बार दोहराये

वो मेरे लिखे हर शब्दो के दस गुना काबिल है

कत्ल करती उसकी हर अदा ,सुनो वो ऐसी कातिल है

-


21 MAY 2024 AT 10:36

योरकोट बर्बाद होने की एक खास वजह ये भी है कि इस पेज के योरकोट बाबा सबको ब्लाक करते फिरते हैं ,आखिर क्यों ???

-


17 FEB 2024 AT 11:41

हथेली पर मेंहदी से हर बार मेरा नाम लिखा करती थी
मोहब्बत ही है मोहब्बत का अंजाम,लिखा करती थी
न जाने कौन सी खता हुई मुझसे की किसी और की हो गयी वो
वैसे तो अपनी हर सांस पर वो मेरा ही नाम लिखा करती थी

आवारा शायर (विनय)

-


15 FEB 2024 AT 13:04

रखना पड़ता है कुछ हिस्सों को संजोकर
उसके पास भी जरूर कुछ होगा मुझे खोकर

-


8 FEB 2024 AT 11:29

फिर तुम्हे भी याद आयेंगी वो दादी की कहानिया
वो गांठ के सिक्को को पाने के लिए की गयी अनगिनत मनमानियां
यार,इतनी यादो को कोई कैसे भुला सकता है
बेचैनी से भरी आंखो को,कोई कैसे सुला सकता है
आंसू का एक एक कतरा तुम्हारा ही हाल पूछता है
तुम क्यो नही हो हमारे साथ,मन हरपल यही सवाल पूछता है

-


Fetching सिँह साहब Quotes