Nitu Singh   (©Nitu Singh जज़्बातदिलके)
306 Followers · 89 Following

read more
Joined 5 April 2021


read more
Joined 5 April 2021
24 JUL AT 19:38

नादां ना समझ पाया
कि चांद बहुत दूर था
और भरम टूटा तो समझा
वो दो पल का सुरूर था

-


24 JUL AT 16:59

जिंदगी का एक एक पल
फिसलता चला गया
किताबों में उन यादों में
जिंदगी को जीता चला गया
बीते पल लौट कर नहीं आते
पर गुज़रे यादों में हर लम्हें को
ताज़ा करता चला गया

-


21 JUL AT 1:50

जिंदगी।।

जिंदगी में सुबह नहीं
अब शाम होती है,
कसूर नहीं जिंदगी का
फिर भी बदनाम होती है,
बीते पलों की तरह,
दर्द बन जाता है
हर नया पल यहां,
खुृृश रहने की एक और
कोशिश नाकाम होती है,
ये जिंदगी रोज़ एक नया
इंतकांम लेती है,

बुलंद है हौंसला,
खुला है आसमान,
फिर एक नयी सुबह का
इंतजार करती है,
शुक्र है रब का
ये जिंदगी देने के लिए,
तन्हा जिंदगी में मेरी
जिंदगी भी मेरा साथ देती है,
कुछ इस तरह गुजारा करती है,
मैं जिंदगी से, जिंदगी मुझसे
प्यार करती है। ।

-


19 JUL AT 15:33

रास्ता तेरी तरफ का
अब मोड़ लिया मैंने
चाह कर भी
अब जाना छोड़ दिया मैंने
हर दर्द से रिश्ता
अब तोड़ दिया मैंने
फिर से अब उस गली अब
जाने का सोचना छोड़ दिया मैंने

-


10 JUL AT 2:13

जो ज़िक्र करना नहीं हैं
और वो तुम महसूस करो
वो तुमको समझना नहीं हैं

-


10 JUL AT 2:02

अब बाहर निकलना है
जिंदगी में अपने
अब उसको हासिल करना है
जानती हूं कि मुश्किल है
पर हर संघर्ष को पार करना है

-


10 JUL AT 1:58

जो है दिल में वो मुझे बता दो

-


28 JUN AT 23:03

कि जो जैसा दिखते है
वो वैसे होते नहीं हैं
जिंदगी कि हकीकत में
जो अपने होते हैं
वो साथ नहीं छोड़ते हैं
और साथ छोड़ते हैं
वो अपने नहीं होते हैं

-


17 JUN AT 1:01

हे कान्हा....!

तुझको ढूंढे नैना मेरी
क्यूं बेचैन है धड़कन मेरी

-


17 JUN AT 0:53

जो कहे नहीं जाते
कुछ एहसास ऐसे थे
जो छुपाए नहीं जाते
कुछ रिश्ते ऐसे थे
जो छोड़े नहीं जाते
कुछ मजबूरियां ऐसे थे
जो सुलझाए नहीं जाते

-


Fetching Nitu Singh Quotes