Nitu Singh   (©Nitu Singh जज़्बातदिलके)
307 Followers · 89 Following

read more
Joined 5 April 2021


read more
Joined 5 April 2021
28 JUN AT 23:03

कि जो जैसा दिखते है
वो वैसे होते नहीं हैं
जिंदगी कि हकीकत में
जो अपने होते हैं
वो साथ नहीं छोड़ते हैं
और साथ छोड़ते हैं
वो अपने नहीं होते हैं

-


17 JUN AT 1:01

हे कान्हा....!

तुझको ढूंढे नैना मेरी
क्यूं बेचैन है धड़कन मेरी

-


17 JUN AT 0:53

जो कहे नहीं जाते
कुछ एहसास ऐसे थे
जो छुपाए नहीं जाते
कुछ रिश्ते ऐसे थे
जो छोड़े नहीं जाते
कुछ मजबूरियां ऐसे थे
जो सुलझाए नहीं जाते

-


14 JUN AT 9:20

पिता कि मेहनत
घर की नींव बनाती हैं
पिता के भरोसे
दीवारों जैसी जोड़ती हैं
पिता का प्रेम
हवाओं में ओझल होती हैं
पिता कि डॉट
मुश्किलों में हिम्मत देती हैं

-


14 JUN AT 9:08

पिता कि कमी
जाने क्यूं ख़लती हैं
हर घड़ी हल पल
जैसे कुछ कहती हैं
कुछ भी महसूस करूं
तो सामने उनकी
छवि दिखती हैं
जब भी दिल से याद करूं
उनकी आशीर्वाद
और दुआ मिलती हैं

-


14 JUN AT 8:48

खुद को समय ज़रूर दो
इस दुनिया में खुद के लिए
सर्व प्रथम खुद के लिए रहो
दुनिया का आनंद लो
अपनी जिंदगी के हर लम्हें को
अपनी खुशी के लिए जियो

-


14 JUN AT 0:50

आंखों में कैद कर लिया
कुछ दिल की ख्वाहिशें
अपने अंदर समा लिया
जो कहकर भी न समझे
अब मौन रहना सिख लिया
अल्फाजों को दिल में
उम्र भर के लिए समेट लिया

-


14 JUN AT 0:39

हद होती हैं जब
वक्त की घड़ियों में
इंतज़ार होती हैं

हद होती हैं जब
मिलने की आस में
बेचैनी होती हैं

हद होती हैं जब
अनकहे अल्फाजों में
जज़्बातों की धार होती हैं

हद होती हैं जब
एक दूसरे के प्यार में
विश्वासघात होती हैं

हद होती हैं जब
रिश्तों कि बंधनो में
अंधविश्वास होती हैं

-


14 JUN AT 0:33

हद होती हैं जब
वक्त की घड़ियों में
इंतज़ार होती हैं

हद होती हैं जब
मिलने की आस में
बेचैनी होती हैं

हद होती हैं जब
अनकहे अल्फाजों में
जज़्बातों की धार होती हैं

हद होती हैं जब
एक दूसरे के प्यार में
विश्वासघात होती हैं

हद होती हैं जब
रिश्तों कि बंधनो में
अंधविश्वास होती हैं

-


13 JUN AT 20:19

नई सफ़र की खुशी
नई उड़ान की ओर
नई उम्मीद से भरी
नई जोश की ओर
नई जज्बातों को समेटे
नई मंजिल की ओर
इसको बदलने में
एक क्षण लगती है
इसलिए समय रहते
अपनी खुशियों को जी लीजिए
क्या पता अगला पल को
हम जी पाए या नहीं

-


Fetching Nitu Singh Quotes