~दीया~
निकले जो फरमाइशों की दुकान लेकर
जेब मे दो रुपए फिर भी नकल गए खरीदने बाजार
शायद अब हम कुछ भूल गए हैं
कच्चे मिट्टी के पक्के दीपक साथ लना भूल गए हैं
याद है जब इनसे घर रौशन किया करते थे
तुम जिद करके दो दीया अधिक लिया करते थे
आज फिर वो दिन आया है
फिर उसने दीये बिकने कि आश लगाया है
उनकी दीवाली भी कुछ अपनी तरह ही मनाते है
अपनी खुशियां उनके साथ लूटते हैं।
सालो बाद फिर उसने दीयों कि दुकान लगाया है।।
Happy diwali🤗🤗
-
✓ आ गये ✓
मै उनका हो न सका बस यादें लेकर आ गये
गया तो था पर बातें लेकर आ गया
कोशिश बहुत हुई पर एक सपना लेकर आ गये
उम्मीद है मिलेगें, कुछ उनको याद करेगें , कुछ बात करेगें
फिर शायद उनकी हॉ होगी
बस उनकी एक झुझलाती तस्वीर लेकर आ गये । ।-
अपने दुःख के आगे तो मेरा दर्द तो भूल ही गया
जाना था उसे ओ चला गया
चलो एक वहम था दूर हो ही गया
मंजूर है उसकी बेरुखी
कम से कम ओ खुश तो रहे
खुश रहना था पर दर्द में भी जीना सीख ही लिया ।।-
"Many many happy returns of the day , hope it brings joy and happiness in the coming year.." ...
Happy Birthday ☺️-
ये दुनिया है
हर जाने वाले अपने मतलब निकलते है
यहां पहचानते सूरत भी अंजान लगते है
साथ रहने वाले न जाने क्या तरकीब करते है
भार पड़ने पर खुद को आसान बनाने लगते है ।
यहां किसको माहौल में ढलना आता है
अब हर कोई मुश्किल में छोड़ भागने लगता है
गैर सिंगार के हर कोई किरदार बदलने वाला लगता है
यह समय उसी का है जिसको वेश बदलने आता है
निदों का एहशान है सपनो में उसके खजाना आता है
मदद मांगे किससे यहां किसी को मदद करने आता है ।-
हम तो खड़े थे उनके लिए पर
जब हमारी बरी आयी तो
वो किसी और के होने जा रहे हैं ।
हम तो उनकी सोच में थे
जब वो हमारी जिंदगी बन गए तो
वो किसी और की जिंदगी होने जा रहे थे ।।-
फुर्सत मिले तो मेरी जिंदगी के पन्नो की भी मरम्मत करना जरूर
क्योंकि मेरे हर पन्नो पर सिर्फ उसी का नाम है
मुझे पता है तुम अपनी जिंदगी में मशगूल हो
पर समय मिले तो तू पढ़ना जरूर
क्योंकि मेरी तरह हर कोई बदनाम नहीं है ।।-
हमें क्या खबर थी की
वो इतने प्यारे हो जाएगें
हमे तो उनका साथ अच्छा लगा था ।।-