SINGH MAHENDRA   (SINGH MAHENDRA)
251 Followers · 39 Following

---मृत्यु की सेज पर तुम आंसुओं को ना बहाना
---मेरी रूह की रिहाई का जश्न तुम मना लेना ! 🥲
Joined 27 November 2018


---मृत्यु की सेज पर तुम आंसुओं को ना बहाना
---मेरी रूह की रिहाई का जश्न तुम मना लेना ! 🥲
Joined 27 November 2018
2 JAN AT 0:20

'LESS COMPETENT SHOULDN'T JUDGE THE MORE COMPETENT :-

-


26 DEC 2024 AT 23:32

दिल की बात साफ साफ बता देना चाहिए..

क्योंकि बता देने से, फ़ैसले होते है और ना बताने से' फासले...
🥲

-


26 NOV 2022 AT 0:59

ईश्वर तुम माफ़ीनामा लिखो____ये जरूरी है उन लोगों के लिये जो अकेले में रोना जानते हैं । क्यूंकि तुमने पत्थर जैसे हृदय वालों के बीच कुछ भाव से भरे हृदय को रच कर : सबसे बड़ी ग़लती की है !

-


25 NOV 2022 AT 0:19

हमदर्दी जताता था तो मुझे हमदर्द लगा वो ! बस इसी भरम नें बड़ी तकलीफ़ दी मुझे.!

-


24 NOV 2022 AT 2:09

इतना आसान कहाँ है मन का करना ! बहुत सारे प्रलोभन छोड़ने पड़ते हैं । बहुत से अपनों को नाराज़ करना होता है।

-


8 APR 2022 AT 0:05

अच्छे वक़्त से अच्छा बुरा वक़्त होता है., पता है क्यों? क्योंकि बुरे वक़्त में अच्छे भी बुरे हो जाते हैं!
पता है? यह जो लोग कहते हैं ना? कि बेटा तुमने अभी दुनिया नहीं देखी है____बिल्कुल सही कहते है' क्योंकि अगर तुम बगैर बुरे वक़्त के दुनिया देख रहे हो___तो फिर तुम इंसान नहीं हो||

-


22 JAN 2022 AT 23:17

कभी मुड़कर देखना कहानी अपनी, कैसे सम्भाला है तुमने खुद को हर बार बिखरने पर ।

-


7 JUL 2019 AT 0:47

मेरी कहानी बनी बंद आँखों का पानी!
खुद ही सुनो मै सुनो मै दिल की ज़ुबानी!!
अपनी वफ़ा से है! की मैने बेवफ़ाई!
मेरी ही दुनिया क्यों मुझको समझ में ना आई?
—था निभाना प्यार चाहा!
जब मिला तो निभा ना सके!
सारी खुशिया गम बनी जो...
—जो गिला हम कर ना सके...??
🚾

-


28 DEC 2021 AT 22:06

मनुष्य अपने एकांत में सबसे अधिक सुंदर है और सबसे अधिक सुखी भी... किंतु साधारण मनुष्य यह देख नहीं पाता, और यदि देखता है तो सह नहीं पाता...,,

-


28 NOV 2021 AT 1:24

जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीद...,
जितनी ज़्यादा उम्मीद उतनी गहरी चोट___

-


Fetching SINGH MAHENDRA Quotes