No one on this planet are busy.
Everyone have 01 life and everyone have same 24 hours.
It's all about the matter of choice
🙄🙄🙄-
As a medical aspirant..
न लफ्ज़ मेरे थे
न खुशियां मेरी थी
दुनिया कि इस भीड़ में
तुम भी मेरे न थे।-
जीना भुल गए हैं
गमों का बादल मंडरा रहे हैं
आंसुओ कि बारिश हो रही हैं
अब तो जीने कि कोई आस ही नहीं है।-
दो दिलों की रोशनी जलती रहे ,प्यार का इजहार भी होता रहे
नहीं तो boyfriend भी धोखा ही देते हैं।
😂😂😂-
Monday is good
A new and energetic mind begin to start work after enjoying Sunday 😊-
अपने पास बुलाते हो
अपने दिल में बिठाते हो।
जब गमों का प्याला भर जाता है
तो combiflam भी ला कर देते हो।
-
Girls a message for you
Apne aako itna strong banao ki koi "Hawas Ka Pujari" Tumhara Fayada na utha paye....
We are girls, we are responsible for our own safety.-
गम इस बात का नहीं कि तुमने मुझे छोड़ दिया
गम इस बात का भी नहीं कि तुमने मेरा दिल तोड़ दिया
गम तो इस बात का है कि तुमने मुझे कभी समझने कि कोशिश ही नहीं किया।-
दिल पर क्या गुजरती हैं
जब लाखों के बीच एक तारा टूटता है,
लोगों के बीच मंजिल रूठती है,
और जब दो प्रेमी बिछड़ते है
दिल पर क्या गुजरती हैं।....-