जिन लोगों को आज तुम सर पर बैठा के रखें हों,
याद रखना!
कल वहीं तुम्हें पैरों तले रौंदने का हुनर रखेंगे।।-
ज्यादा नहीं,
बस तुमसे इतना कहना है,
ताउम्र तेरे संपर्क में रहना है।
बस चाहिए मुझे तुम्हारे चंद मिनट,
जिनमें मैं अपनी खुशियों को लूं सिमट।
ये नहीं कह रही हूं तुम हर वक़्त मुझे हंसाते रहना,
बस जब मेरे आंख भर आए तो मेरी आंसुओं को पोंछते रहना।
भले मुझे अपनी हर खुशी में शामिल ना रखना,
पर अपने तकलीफ तुम अकेले मत सहना।
मैं भी वाकिफ हूं तुम्हारी आदतों से!
दिल से बच्चे और नादान हों तुम,
कुछ बातों से अंजान हों तुम,
पर जैसे भी हो
जाना! मेरी जान हो तुम।
-
जरूरी तो नहीं ,
हर बार अपना हक़ जताया जाए
हो , तुम मेरे लिए कितने खास
हर किसी से ये बताया जाए।
हूं ! मैं तुम्हारी
हर बार ये कहकर समझाया जाए
तुम मुझे मिलोगे या नहीं
है , नहीं मुझे पता
करती हूं ऐलान
रहूंगी सिर्फ तुम्हारी हर दफ़ा ।
जरूरी तो नहीं
पर , जरूरी हैं
समझो अल्फाज़ को
छिपी हर जज़्बात को ।।-
If u can't stand by my side in my worst,
Then dude!
You are not allowed to stand with me in my best.-
बेटा मैट्रिक पास कर गया,
उसको बाहर पढ़ने के लिए भेज देते हैं।
भले बेटी topper है तो क्या हुआ
थोड़ा adjust कर लेगी
घर में रह कर ही पढ़ लेगी।
सिर्फ degree के लिए ही पढ़ेगा बेटा
भले बेटी मेहनती हैं उसमें कुछ कर गुजरने का जज्बा है
तो क्या हुआ थोड़ा अपने सपनों के साथ compromise कर लेगी।
अपने ख्वाबों को टूटते हुए देख तकलीफ होगा उसे
पर क्या हुआ लड़की है, थोड़ा सह लेगी।-
तस्वीर से कहाँ पता चलता
किसके अंदर कितना शोर है।
जनाब!
तस्वीर में तो मुस्कुराने का होड़ है।।-
मुझे तुम्हारा इंतज़ार हमेशा ठीक वैसे ही रहेगा,
जैसे हर बिहारी को छठ पर्व का।।-
लोग तुम्हें मतलब से और फुर्सत में ही याद करेंगे,
तुम बेमतलब ही उनके लिए अपना वक़्त जाया कर रहे!-
ज़िम्मेदारियां जब सर पर आती हैं
तो एतवार भी आम दिनों की तरह गुजर जाती हैं।-