दर्द जीवन का एक हिस्सा है ' पूरी जिंदगी नहीं🥀....
-
Simran Baghel
(Simran की स्याही ✍️)
497 Followers 0 Following
Words lie see beyond them.. 😌🥀
• Future Dr. 👩⚕
• Insta @silent__attitude_🌹
• Future Dr. 👩⚕
• Insta @silent__attitude_🌹
Joined 4 December 2019
5 OCT 2020 AT 13:52
ज़िन्दगी बख़्शी खुदा ने चार दिन तो कम नहीं
साथ तेरे गुजरे अगर तो सौ साल से भी कम नहीं ❤.....
-
19 SEP 2020 AT 23:58
तुझ तक पहुँचे जो राह ,
मैं हर उस राह कि बंजारन हो गयी
तेरे इश्क़ में यारा ♥
मैं बिन फेरों के सुहागन हो गई 🥀..
-
1 SEP 2020 AT 0:39
तुम जिसको अगू्ंठी समझ रहे हो
मेरी पुरी जिंदगी झलक रही हैं
इस निशानी में , और
मैं अपने जाम से चंद बूंदे भी झलका दू ना,,,
सनम, आग लग जाएगी बहते पानी में 🔥.......-
18 JUL 2020 AT 23:18
हवस को दूर रखो इश्क-प्यार में
पानी नहीं मिलाते हैं इस शराब में!! 😌💘-
10 JUL 2020 AT 12:46
खुदा करे तुम्हारे हिस्से में सारी खुशी का आलम हो 😌
तुझे वो सब मिले , जिसकी तुम रखती चाहत हो🌹🌹-
17 JUN 2020 AT 21:08
क्षी राधे राधे बोल तु, आराम आएगा,
ये life में तेरे बहोत काम आएगा,
ना धयान मैं जो मिल सका, तुझे
जब राधा करपया करेंगीं,
तो
घनश्याम आएगा-