simpe bidhuri (SB)  
190 Followers · 50 Following

(Insta I’d - Simpe_Bidhuri_)Youtuber//blogger//motivational speaker
Joined 24 July 2019


(Insta I’d - Simpe_Bidhuri_)Youtuber//blogger//motivational speaker
Joined 24 July 2019
13 APR AT 7:51

आसान हैं उम्मीद का टूट जाना
मुश्किल तो फिर से उम्मीद को
जोड़ना हैं ये वो आशा हैं जिस
से खुद को हमेशा के लिए जोड़ना हैं……..!

-


12 APR AT 22:56

अक्सर मैंने ख़ुद को ज़िम्मेदारी के बोझ तले देखा है
बहुत कोशिश की मैंने भी मुस्कुराने की पर ख़ुद को
रोते ही हर पल देखा हैं

-


17 FEB AT 11:19

आज कल मुझे ख़ुद की आवाज़ से भी
ज़्यादा खामोशी अच्छी लगने लगीं हैं

-


22 NOV 2024 AT 21:28

कैसी कहानी हैं इस ज़िन्दगी की भी….?
लोगों से ज़्यादा क़ीमत आज कल पैसे की हो चली हैं

-


27 SEP 2024 AT 17:21

अक्सर कहते तो हम बहुत कुछ हैं
पर होता वहीं है जो हमारी
क़िस्मत में उस ऊपर वाले ने लिखा हैं

-


19 JUL 2024 AT 10:00

इस ज़िन्दगी को जीने का अफ़सोस
मुझे पुरी ज़िन्दगी रहने वाला हैं……!

-


26 MAY 2024 AT 11:55

अपने अहंकार में अपनी सबसे बड़े सहयोगी
का साथ इन्सान पल भर में खो देता हैं…..फिर
बाद में अपनीं ग़लती को पूछा करता हैं…..!

-


25 MAY 2024 AT 19:28

यू ही रूठ गई ज़िन्दगी की हक़ीक़त
मुझ से की सफ़ाई देने तक का मौक़ा नहीं दिया….!

-


24 MAY 2024 AT 12:32

वहम हैं लोगों में अपनीं अच्छाई से
बदल देंगे विचार उनके अपने प्रति
जो उनके मुँह पे अच्छाई और पीठ
पीछे बुराई किया करते हैं

-


22 MAY 2024 AT 20:00

ज़िन्दगी जीने से ज़्यादा बस
आज कल काटनी पड़ रहीं हैं

-


Fetching simpe bidhuri (SB) Quotes