Simab Eak Ehsaas   (#ehsaas✍)
2.2k Followers · 2.6k Following

रंगीन हमारी दुनिया है और सादगी हमारी पहचान

mob-7762088166
Joined 29 November 2017


रंगीन हमारी दुनिया है और सादगी हमारी पहचान

mob-7762088166
Joined 29 November 2017
31 AUG AT 12:22

फुरकत ए इश्क में जो दर्द मिला मुझको न अब सहन होता है
इससे बेहतर था कुर्बत में रहकर तल्ख लहजा तेरा

-


30 AUG AT 20:26

रात अंधेरी है बात गहरी है
ज़ख्म दिखाऊं तो किसको दिखाऊं
बात समझाऊं तो किसको समझाऊं
कि जो जज्बात समझता था दिल के मेरे
सच बताऊं तो वो अब मेरा नहीं है
डर लगता है सोचकर तेरे बगैर मुस्तकबिल का
कि जाना हो मुझे तो अब मैं तो किधर जाऊं
राज बहुत है बात बहुत है दिल में अब भी एहसास बहुत है
ये राज दिल का एहसास दिल का
सुनाऊं भी तो मैं अब किसको सुनाऊं
कि याद जब भी मुझे तुम आते हो
ये आंखें यूंही बरसने लगती है
ये आंसू छुपाऊं तो कैसे छुपाऊं
इस रोते दिल को मैं कैसे समझाऊं
कि बिछड़कर तुझसे बहुत तनहा हो गया हूं मैं
चीखता हूं चिल्लाता हूं ज़ख्म सबसे छुपता हूं
कि अब थक गया हूं खुदको समझा न पाऊंगा
याद में तेरे मैं फना हो जाऊंगा
ढूंढते हुए फिर एक दिन जब तुम आओगे मेरे कबर पर
कि मैं पहले ही खाक में मिल जाऊंगा
फिर देखना तुम अपने आंसू रोक न पाओगी
न पोछ पाऊंगा तेरे आंसू मैं भी
बस बेबस सा मैं तुम्हें देखता रह जाऊंगा

-


5 AUG AT 21:02

मैं चंद कदम चलता हूँ थक जाता हूँ
तुम मेरे ख्याल में घूमती रहती हो थकती नहीं हो क्या

-


16 OCT 2024 AT 15:30

I swear to God that you will keep searching for me throughout your life
I won't even write my name on my tombstone

-


18 AUG 2024 AT 23:46

हाँ कुछ भी तो नहीं बदला देखो ना
वही उदास शामें वही तन्हा रातें
ख़ामोश मैं और चीखता धड़कन
इन सब के बीच बस एक ही खयाल
बस वही तेरे न मिलने का सवाल

-


13 AUG 2024 AT 10:14

मुश्किल भरे रास्तों पे कुछ लोगों ने साथ ऐसे छोड़ा
जैसे बारिश के वक्त बिजली छोड़ती है

-


8 AUG 2024 AT 11:04

नजर झुकाए खामोशी से सुनता चला जाता है
मर्द अपनी पसंदीदा औरत की बातों का जवाब नहीं देता

-


5 AUG 2024 AT 10:14

तुम अब भी याद आते हो
सच है तुम याद आते हो
किसी भीड़ में खुद को अकेला जब भी पाऊं तो
सच है याद आते हो बहुत तुम याद आते हो
वो लम्हें तुमसे मिलने के वो बातें जो तुमसे करते थे
वो लम्हें याद आते हैं हां वो बातें याद आती है
वो तेरा मुस्कुराना भी वो तेरा नजर चुराना भी
वो तेरा नाराज होकर फिर फौरन मान जाना भी
सब कुछ याद आता है सच में याद आता है
वो तेरा तल्ख लहज़ो में मुझको डांट देना भी
वो मुझसे लिपट कर फिर तेरा आंसू बहाना भी
हां सब कुछ याद आते हैं सच में याद आते हैं
वो वादे साथ चलने के वो वादे न बिछड़ने के
वो वादे याद आते हैं सच में याद आते हैं


-


16 MAR 2024 AT 8:54

हकीकत यह है कि सब रोजे से हैं
सच यह भी कि महज भूखे और प्यासे हैं

-


9 APR 2023 AT 7:15

ओ हुस्न के क़सीदे पढ़ने वालों
कभी वफ़ा को इबादत भी लिखना

-


Fetching Simab Eak Ehsaas Quotes