ज़िंदगी का सबक सिखाने वाले हर इंसान को ✌️🙏
-
पढ़ ना पाया कोई चेहरे से उदासी मेरी
मुस्कराने के हुनर में इतने माहिर थे हम
-
आप नहीं थे साथ पर साथ तो था
सिर पर हाथ नही पर हाथ तो था
Happy Father's Day ❤️-
कैसा भी रिश्ता हो एक दिन टूट जाना है
पंछी को पिंजरा तोड़ कर बस उड़ जाना है-
कलाकार हैं कभी ऐड, सीरियल, फिल्म तो कभी वेबसिरीज़ में काम करते हैं
घर चल जाए बच्चे पल जाएं रूह को सुकून आ जाए बस उतना ही काम करते हैं-
लोग आपकी जिंदगी में आपके ज़ख्मो पर मरहम लगाने के लिए आते हैं
और एक दिन खुद एक नया ज़ख्म देकर वापस दूर बहुत दूर चले जाते हैं
-
यूं ही आन रहे तेरी ऊंची शान रहे तेरी
आंच ना कभी आए ऐसी इज़्ज़त रहे तेरी
-
ये बोल कर बेजुबान को मारते हो कि भौंकता बहुत है वो बेचारा क्या जाने कि ये कॉपीराइट भी सिर्फ तुम्हारे पास है
-
China Covid cases up 😥
Laut ke buddhu ghar ko aaye
Corona be Like - Kitni bhi duniya ghoom lo suqoon to apne ghar mein hi milta hai 😅-
वो अजनबी बनकर मिला कुछ इस तरह
जैसे मेरा उससे कभी कोई रिश्ता ना था
-