It was a dark evening
When the sun was sleeping.
And the stars started flaunting their lights,
Try making me smile
Without even knowing my wish
To swim in the moonlight.
I was in the gloom
Lights of the moon
were not in the mood to bloom...
Stars' effort started fading,
Fireflies roaming around me
Tried bringing me back to the light
Even if it's not that bright.
A little drop of light
Is enough
Enough sometimes to step back into the life.
-
I believe in life..❤️
कहानियाँ युही नही बनती...
कुछ अधूरी बाते,
कुछ अधूरे सपने,
अधूरी कई ख्वाहिशें,
पूरी करती है अकसर
कई कहानियाँ...
-
आधी सी है ये ज़िन्दगी
एसी तो कोई बात नही,
फिर भी तुम होते हो तो
सब पूरा सा क्यों लगता हैं...?
तारे तो सारे ही अच्छे
चाँद भी होता आस पास ही
हाथ जो तुम ये थाम लो गर तो
आसमा ही अपना लगता हैं...-
It's the same story
The same days,
Same nights,
Really not of glory...
The hope that
Things will get better
Seems to be shattered.
Wrapped in the gown of petals
Thorns are ready
to hurt you,
To make you feel the same pain
No words now to utter...
Be wiser
My tender soul,
It's the time to make stories
That are better
And greater..
No shame
No regret,
The way is ahead of you
And life is not so long for all
So,
No more time for making it bitter...
-
बरसाती उस शाम में
दिलकश कोई ग़ज़ल सी
वो और उनकी झनकती पायल,
थोड़े उदास
थोड़ी मुस्कान...
लहराती ज़ुल्फ़ों से
बूंद बूंद मोतीयो के धार,
और चूड़ियों की ख़नकती
उस राग में
काजल से झलकती वो अनकही इक़रार...
दिल को बता तो दिया था हमने
के ठहर जाओ,
पर क़ुबूल कर ही बैठे अब
जनाब के इनकार...
-
The day she came into being
She was like a mirror
Clear..
Pile of beliefs? No.
Bundle of values? Definitely not.
Then the mirror
Starts reflecting
Everything it comes across.
It gets blurred.
Sometimes it gets cleaned
Sometimes not.
And one day
The very one day
It refuses
Refuses to reflect anything.
Death...
Comes that day.
-
उलझती हुई इन कारवाँओ में
एक सुलझता सा हुआ तू हैं
अंधेरी उन गलियों को
सजाया हुआ
रोशनी सा चमकता तू हैं
नज़्मों और ग़ज़लों में
डूब जाते तो हैं कई दफा हम
पर
एक अनसुना बेलफ़्ज़ सा धुन
जो दिल को सुकून दे जाए
वो सुकून तू हैं..-
अलसाये से इस शाम में
गुमनाम इन गलियों से
चल पड़ी हु में...
हाँ, सफ़र ये नही है आसान
मालूम ये भी हैं
फिर भी यकीन हैं
इख़्तिताम पर
इस सफ़र के
मेरा घर होगा
हाँ मेरा घर होगा...
-
এবাৰ সুধি চাবা পুৱতিক
কত উজাগৰী চকুৰ ক্লান্তি
সামৰি ৰাখে সযতনে
এবাৰ সুধি চাবা ৰ'দালিক
কত শেঁতা পৰা সপোনক
ৰং ঢালি ফুৰে মনে মনে...
-
पलके जरा सी झुकी थीं
आँखों मे मगर थी न
चमक की ज़रा सी भी कमी
उलझने तो हज़ारो थी मगर
महसूस कभी न हुई
मोहब्ब्त की कमी...
दिल सयाना हैं
जानता है
कब डूब जाना है
और कब थाम लेना है
उलफतो की ज़मी...
-