Silky Singh   (Clkyपेज26)
601 Followers · 13 Following

read more
Joined 17 December 2019


read more
Joined 17 December 2019
1 FEB AT 15:17

हा माना की सफर तुम्हारा,
थोड़ा मुश्किल है
पर यकीन मानो...
तुम चाह दो अगर दिल से
तो कुछ भी मुमकिन है।

-


29 JUL 2023 AT 6:45

न जाने ये कैसा मंजर है
जुबा खामोश और आंखों में समंदर है
बाहर तो सब कुछ सही ही दिख रहा
पर हजार उलझने दिल के अंदर है.....

-


28 MAY 2023 AT 10:42

हो रहा था दर्द मुझे,
पर उस दर्द से अनजान थी मैं
8th standard का वो लाल रंग,
नारी होने की पहचान थी मेरी l
#welcomeinwomenhood👸

World menstrual Hygiene Day
28th May

-


25 JAN 2023 AT 5:50

दूरियों में ही तो नजदीकियां है...
बहुत करीबी में मैने फासले देखे है

-


25 JAN 2023 AT 5:41

No behave is better
than missbehave

-


24 JAN 2023 AT 9:39

गर न होगा कोई साथ
तो और क्या होगा....
सुकूं और ज्यादा होगा
न प्यार होगा ना वादा होगा
माना होऊंगी परेशान थोड़ा और
पर कमजोर ना मेरा इरादा होगा

माना होंगी परेशानियां ज्यादा
चुनौतियां भी खत्म नहीं होंगी
अकेली रह के ही सब सहूंगी
मेरी जितने की ज़िद कम नही होगी ll


-


15 JAN 2023 AT 7:40

बहार की लड़ाइयां
तो फिर भी जीत लू
पर बहुत सारे सवाल मेरे
खुद के अंदर से है
सुर्ख लबों पर तो हसी है
पर आंखो का रिश्ता समंदर से है

-


15 JAN 2023 AT 7:30

क्यू मेरा मन दुनिया की
बातों में आ जाता है
छोटी छोटी बातों पर
ये घबरा जाता है

जब कदम उठाया ही है
तो क्यों नहीं सह पा रही मै
औरों से ना सही खुद से भी
क्यों नही कुछ कह पा रही मै

-


31 DEC 2022 AT 11:41

मिल तो जायेगी अपनी मंजिल
पर खुद को कही खो रही हू
कभी इन मुश्किल भरी लम्हों में
कभी अपने बुने हुए सपनो में

कभी खुद से ही लड़ रही हू
कभी खुद ही पे अकड़ रही हू
जीत रही हू या हार रही हू
या फिर खुद को मार रही हू

जी पाऊंगी ये जिंदगी
या खुद को भी खो दूंगी



-


31 DEC 2022 AT 11:22

थोड़ी सी हसीं चाहिए
बस थोड़ी सी ही खुशी चाहिए
खुले पंखों से छू लूं ये आसमा
मुझे ऐसी ज़िंदगी चाहिए l


-


Fetching Silky Singh Quotes