𝐒𝐢𝐥𝐞𝐧𝐭 𝑾𝒐𝒓𝒅𝒔   (Soumya Ranjan)
2.7k Followers · 173 Following

read more
Joined 2 August 2020


read more
Joined 2 August 2020

जीने-मरने के झूठे वादे और तुम कितने खाओगे ;
एक बार इन आंसुओं को तो देखो ,
क्या तुम चैन से सो पाओगे...!!

-



अब कैसे बताऊं तुझे मैं ,
मेरी चाहतों से भी बडकर मेरे लिए
सिर्फ तेरी खुशियां है...!!✨❣️

-



किसीने सायद सच ही कहा है-

जो खो जाता है वो
वापस जरूर मिलता है,
बस ये जरूरी नहीं कि
वो वेसा ही हमे वापस मिले;

-



प्यार का मतलब,
मुझे थोड़ी बहुत पता चल ही गया था;
मगर दर्द का एहसास होना,
सायद अब भी उनके लिए बाकी रह गया था;

-



क्यों दिया था तुमने साथ,
जबकि बिछड़ने को थे हमारे हाथ;

-



Paid Content

-



देखो तो गुलाब मुरझाया हुआ है,
सायद इसने आज किसी अपने को खोया है;
अरे-अरे कांटों में तो खून लगा हुआ है,
सायद गुलाब को कोई जान से भी ज्यादा चाहा है;

-



इश्क़ किया था मैंने,
क्या मिला मुझे?
तन्हाई के सिवा कुछ और नहीं;

फिर भी इश्क़ करता रहा,
फिर क्या मिला मुझे?
छे फुट कॉफिन के सिवा कुछ और नहीं;

-



प्रीत को मोहे मोहनलाल,
लगाके आज रंगों का गुलाल;
दिन है वो भाद्र पद अष्टमी,
प्रेमझुलन में झूले लड्डू गोपाल;

-



कितने दिनों के बाद🥱,
तेरा एक मैसेज आया है मुझे🥺;
सच में मेरा याद आया है😕,
की आज भी कुछ जरूरत है तुझे😑;

-


Fetching 𝐒𝐢𝐥𝐞𝐧𝐭 𝑾𝒐𝒓𝒅𝒔 Quotes