एक वक्त था जब वह
टूट कर बिखर गई थी,
लेकिन बिखर के भी
संभल गई थी!
यदि इस बार अगर वो बिखरी
तो संभल न पायेगी,
और अगर न संभली
तो मर ही जायेगी!-
एक लड़की है,
जिसे मैं जानता हूं,
उसे आज़ादी पसंद है!
ना छीनना चाहती है,आज़ादी
ना मांगना चाहती है,आज़ादी
केवल अधिकार से लेना जानती है!
हाँ एक लड़की है,
उसे अपनी आज़ादी प्यारी है!
पढाई कर रही है अपनी आजादी के लिए,
कामना है उसे अपनी आजादी के लिए!
हर कोशिश कर रही है अपनी आजादी के लिए,
लड़ना है उसे अपनी आजादी के लिए!
हाँ एक लड़की है,
उसे सुकून से जीना है
अपनी आजादी के साथ!
-
माथे पर तेरे नाम का तिलक ,
बेशक सदेव ना हो, महादेव!
दिल में तस्वीर तुम्हारी और
हर बोल में नाम तुम्हारा
सदेव रहेगा महादेव!
हर हर महादेव !!
-
Jab jab mene khud ko khoya h tab tab tujhe apne pass Paya
Mere kuch na btane ke baad bhi tune meri har baat ko pechana h
Chaye koi problem ho tune mujhe har wakt sambhala h
Tujhe dost bolna bekar h tu mera saya h-
मेरे बार-बार "ठीक हूँ मैं"
कहने पर भी मानता नहीं है,
मोहब्बत तो करता है
मगर बताता नहीं है!-
वो कहता तो है कि मैं तुझे सब बताया करता हूं,
लेकिन कमबख़्त मुंह पर झूठ बोला करता है,
हां मैं उसे पसंद हूं,
ये आज भी मुझसे छुपाया करता है!-
दोस्ती में भी मिलना जरुरी हैं तो,
मिलो ना, कभी गली के उस मोड़ पर!
जितना जाना, जितना समझा
है अगर कम,
तो आओ बैठे कही सुकून से
जहाँ हम हो और हमारी बातें हो!
दोस्ती में भी मिलना जरुरी है तो,
मिलो ना, कभी चाय की उस टपरी पर!
कोई गिला सिखवा है अगर,
तो आओ साथ चलते चलते सुलझाए उन्हे!
दोस्ती में भी मिलना जरुरी हैं तो,
मिलो ना, कभी गली के उस मोड़ पर!-
जो पहले से ही बेहाल है,
उसको अपना बुरा हाल सुनाऊं कैसे ?
जो पहले से ही बेचैन है,
उसको अपनी बेचैनी का कारण बताऊं कैसे ?-
जितने हम सच्चे होते हैं,
उससे कहीं ज्यादा
लोगो के द्वारा
गलत ठहराये जाते हैं!-
न जाने हम
किस मोड़ पर खड़े हैं,
उन्हें सिर्फ दोस्ती क़ुबूल नहीं
और हम्हें मोहब्बत होगी नहीं!-