कभी डांट लेती है,
तो कभी प्यार से समझा लेती है,
वो बिल्कुल मेरी मां की तरह है।-
silent girl
2.7k Followers 0 Following
Joined 2 January 2019
3 OCT 2022 AT 18:49
17 JAN 2022 AT 14:30
ऐसी कोई जगह नहीं जहां हम नहीं गए,
तुम्हारे लिए हमने हर जगह दुआ मांगी है।।-
9 DEC 2021 AT 14:27
रो नहीं रहे,पर मन करता है कोई हसाए आ के,
अकेले नहीं है,पर कोई साथ निभाए आ के,
रूठे नहीं किसी से,पर मन करता है कोई मनाए आ के,
ज़िंदगी से उदास है,पता नहीं खुद से,
इस उलझी हुई जिंदगी को,कोई सुलझाए आ के-
27 AUG 2020 AT 14:41
कि हम खुश रहना नहीं,आपको रखना चाहते हैं..
कुछ कहना नहीं, आपको सुनना चाहते हैं..
और हमारे पास कुछ भी नहीं,जो दे सके आपको..
हम तो खुद आपके दिल में रहना चाहते हैं..!!-
16 FEB 2020 AT 21:48
मुझे आपको पाना नहीं, बस दिल में बसाना है..!
आप प्यार करो या ना करो, हमें हर रोज़ जताना है..!
-
14 FEB 2020 AT 17:53
बेशक "ना" बोल कर दिल तोड़ लो तुम,
ये खामोशी अब ज्यादा दर्द देने लगी है...!!-