Silent Boy   (...)
72 Followers · 136 Following

मैं और क्या बयाँ करूँ अपने बारें में
क्या ये अल्फाज काफी नहीं हमें बयाँ करने के लिये..
Joined 10 August 2019


मैं और क्या बयाँ करूँ अपने बारें में
क्या ये अल्फाज काफी नहीं हमें बयाँ करने के लिये..
Joined 10 August 2019
8 OCT 2024 AT 23:31

अरसों से जो समेटे हुए रखा था मैंने खुदको,
एक एक आँसुवों के कतरे में,
फिरसे बिखरते हुये देखा है मैंने खुदको,
जो कहता था उम्मीदें मत रखो किसी से,
अब खुद ही उम्मीदों से,
चोट खाता हुआ देखा है मैंने खुदको...

-


30 SEP 2024 AT 23:40

उम्मीदें क्या और किस से ही करना,
जब हर कोई सिखा कर जा रहा है,
की आखिर में अकेले ही जाना है...

-


21 SEP 2024 AT 22:45

वैसे ही गम कम नहीं है इस जिंदगी में,
ए दिल कमसे कम तु तो अब किसी की ख्वाहिश ना कर...

-


16 SEP 2024 AT 0:37

युँ इस कदर आँसुवों को क्यों रोक रहे हो,
सामने जिसके रो सको, ऐसा शख्स क्यों ढूँढ रहे हो,
लड़े हो आजतक अकेले ही तुम,
फिर ये आज कल तुम इतना कमजोर क्यों हो रहे हो...

-


13 SEP 2024 AT 23:17

नकाब लगा के जो घूमता हूँ दिन में,
उसे तुम एक झटके में क्यों उतार फेकती हों,
खुदको जितना मजबूत दिखलाता फिरता हूँ,
ए 'रात' तुम मुझे उतना ही क्यों कमजोर करती हो...

-


7 SEP 2024 AT 0:21

कुछ तो चुभन है दिल में,
युँ बेवजह ही लोग,
देर रातों तक जगा नहीं करते...

-


6 MAY 2024 AT 23:07

रोना आ रहा है तो रो लो ना हबीब,
यूँ इस तरह आँसुवों को कैद करना अच्छी बात तो नहीं...

-


5 MAY 2024 AT 21:21

हर किसी को तुम खुदसे दूर क्यों कर रहे हो,
यूँ इस कदर खुदको सजा क्यों दे रहे हो...

-


5 MAY 2024 AT 15:39

आज उसका दिल पूरी तरह से टूटा होगा,
उसने सिर्फ और सिर्फ मुझे ही कोसा होगा,
कैसे उम्मीद करू खुदके मोहब्बत मुकम्मल होने का,
ना जाने मैंने भी तो कितनों के दिल तोड़ा होगा...

-


3 MAY 2024 AT 21:41

बस कर ना ए आँखें,
अब और कितना रोयेगा...

-


Fetching Silent Boy Quotes