यूं ही मुस्कुराहते रहो तुम हर पल हर दिन।
हर बंसत तुम्हारी जिंदगी का रहे सदा रंगीन।।
जो ख़्वाब तुम्हारे अभी हकीक़त से दूर हैं,वो
मुक्कमल हो के तुम्हारी जिंदगी को कर दे हसीन।।
!!!!🎂जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं🎂!!!-
Sikandar Kumar
(IG=MASO.OM426)
2.5k Followers · 406 Following
⚘!!!सुस्वागतम्,आपका मेरी प्रोफाइल पे!!!⚘
मैं सिकंदर कुमार (मासूम सिकंदर) यहां अपने दिल की ब... read more
मैं सिकंदर कुमार (मासूम सिकंदर) यहां अपने दिल की ब... read more
Joined 14 August 2020
25 JAN AT 2:33
2 AUG 2024 AT 20:52
मुस्कुराहटें न जाने कब चाहतों मेें ढल गई।
हाल मुस्कुरा के पूछा तो नियत मचल गई।
जा तो वो पास से दूर रहे थे मुझसे, मगर
मुड़ के मुस्कुरा क्या दिये जिंदगी बदल गई।-
1 AUG 2024 AT 15:27
तुम्हारी यादों की गर्मी ने बेचैन कर रखा है,
अब तो तुम्हारे दीदार की बारिश ज़रूरी है।
फुहार बन के ना गुजर जाना एक झोंके में,
दिल की तपन बुझ जाये,वो बारिश ज़रूरी है।।-
31 JUL 2024 AT 21:49
तुम्हारे आने की जैसे आहट आई।
मुरझाये लबों पे जैसे मुस्कराहट आई।
अब ना कहेंगे तुझे सब्र करने को कभी,
दूर रह के इश्क़ में बहुत गिरावट आई।-
22 FEB 2024 AT 22:27
तुम्हारा ख़्याल भी कितने कमाल का है।
मायूसी में भी मुझे हँसा जाता है।-
21 FEB 2024 AT 20:21
भूला पाये गर मुझे आखिरी सांस तक,
तो समझूँगा, मेरी मोहब्बत में कमी थी।-
19 FEB 2024 AT 19:06
देखोगे तुम कभी वापस तो मुड़ के
तब तुम्हारे साये के सिवाय कुछ नज़र ना आयेगा।-